समारोह की तैयारियों का समयबद्धता के साथ पूर्ण करें – श्री किशोर कुमार

अतिरिक्त जिला कलक्टर ने गुरूवार को कलक्ट्रेट सभागार में राजस्थान दिवस मनाये जाने के तहत होने वाले विभिन्न आयोजनों की तैयारी बैठक की अध्यक्षता कर रहे थे। बैठक में तय किया गया कि जिला स्तरीय मैराथन दौड़ का आयोजन 22 मार्च को तथा संभाग स्तरीय दौड़ का आयोजन 25 मार्च को होगा। इसका समापन पटेल मैदान पर होगा। इसी प्रकार उपलब्धियों एवं विकास कार्यो पर आधारित प्रदर्शनी का आयोजन सूचना एवं जन सम्पर्क विभाग द्वारा किया जायेगा। इसके अतिरिक्त 25 से 30 मार्च तक अजमेर का किला में पुरातत्व विभाग द्वारा भी प्रदर्शनी का आयोजन किया जायेगा।
अतिरिक्त जिला कलक्टर ने बताया कि राजस्थान दिवस पर 29 एवं 30 मार्च को प्रमुख राजकीय भवनों पर रोशनी की जायेगी। इसी प्रकार उद्योग विभाग द्वारा क्राफ्ट मेले का आयोजन भी अरबन हाट में 23 मार्च से एक अप्रेल तक किया जायेगा। पुष्कर में नगर पालिका द्वारा महाआरती एवं दीपदान का आयोजन तथा अजमेर में नगर निगम द्वारा आतिशबाजी का आयोजन 30 मार्च को किया जायेगा। उन्होंने बताया कि जिला स्तर पर बनायी जाने वाली झांकी कला एवं संस्कृति पर आधारित होगी ये अजमेर विकास प्राधिकरण के माध्यम से पर्यटन विभाग द्वारा बनायी जायेगी।
उन्होंने बताया कि राजस्थान दिवस पर 30 मार्च को जवाहर रंगमंच पर भव्य एवं रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन भी किया जायेगा। ये कार्यक्रम दो घंटे का होगा। इसी कार्यक्रम में पुरातत्व विभाग अजमेर द्वारा प्रकाशित पुस्तक एवं फोल्डर का विमोचन भी किया जायेगा।
बैठक में अतिरिक्त जिला कलक्टर द्वितीय श्री अबू सूफियान चैहान, पर्यटन विभाग के उप निदेशक श्री संजय जौहरी, जिला खेल अधिकारी श्री अभिमन्यू सिंह, जिला उद्योग केन्द्र के महाप्रबंधक श्री सी.बी. नवल सहित संबंधित अधिकारीगण उपस्थित थे।