घसेटी का फाग महोत्सव 11 को

HOLI ONE_15हर वर्ष की भाँति इस वर्ष भी श्री रघुवर सेवा समिति,अजमेर द्वारा दिनांक 11-03-2017 सांय – 8.00 बजे से श्री रघुनाथ जी मंदिर घसेटी मोहल्ला अजमेर में भव्य श्री श्याम फाग महोत्सव का आयोजन किया जायेगा।
रघुवीर सेवा समिति के प्रवक्ता मनोज गर्ग ने बताया कि रघुवीर सेवा समिति विगत 10 वर्षों से इस आयोजन को करती आ रही है। इस फाग महोत्सव का मुख्य आकर्षण श्री ठाकुर जी की सुंदर सजावट होगी जिसमे श्री ठाकुर जी के साथ फूलों की होली का एक विशेष महत्व रहता है
और साथ ही अजमेर के विख्यात भजन गायक श्री विमल जी गर्ग एवं सुश्री रश्मि ओझा ,ग्वालियर द्वारा भजनों के साथ फाग रस का आनंद लिया जायेगा जिसमे श्री ठाकुर जी के साथ इत्र, गुलाब, केसर, चन्दन एवं फूलो द्वारा होली खेली जायेगी।
साथ ही 12-03-2017 को सांय 7.00 बजे होलिका दहन एवं 13-03-2017 को सुबह 10.00 बजे से प्रभु इच्छा तक श्री रघुनाथ मंदिर घसेटी मोहल्ला अजमेर में प्रभु श्री रघुनाथ जी के साथ अबीर,गुलाल एवं फूलों के द्वारा होली खेली जायेगी ।

मनोज गर्ग
मो.9982131242

error: Content is protected !!