अजमेर, 10 मार्च, 2017
पृथ्वीराज फाउंडेशन अजमेर के तत्वावधान में अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस और फाग महोत्सव की कड़ी में षुक्र्रवार की षाम ग्रांड जीनिया होटल में ‘संस्कार ज्योत्सना’ कार्यक्रम में समाज के विभिन्न क्षेत्रों में उल्लेखनीय योगदान देने वाली महिलाओं का नगर निगम के मेयर धर्मेद्र गहलोत एवं षिक्षाविद सुरेष माथुर ने मोमेंटो व प्रषस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। सम्मानित होने वाली महिलाओं में माध्यमिक शिक्षा बोडगर्् राजस्थान में बेहतर व्यवस्था व नऐ कीर्तिमान स्थापित करने हेतु सचिव मेघना चौधरी, स्वच्छ अजमेर तथा बुक बैंक की स्थापना में योगदान देने के लिए नगर निगम की डिप्टी कमीश्नर ज्योति ककवानी एवं टॉय बैंक मुहिम व आंगन बाड़ी केन्द्र में खिलौने उपलब्ध कराने हेतु महिला एवं बाल विकास अजमेर की उप निदेशक डा. अनुपमा टेलर, अजमेर जिले में खाद्य सुरक्षा एवं अन्नपूर्णा भंडार संचालन में उल्लेखनीय कार्य करने वाली रसद अधिकारी दीप्ती शर्मा, कालबेलिया नृत्य को विदेशों तक पहुंचाने में सक्रिय राखी कालबेलिया, सामाजिक क्षेत्र में कार्यरत अलका गोधा, आध्यात्म में सक्रिय स्वामी अनादि सरस्वती, समाज और स्वास्थ्य के प्रति मशाल उठाने वाली कीर्ति पाठक, मंच संचालिका एवं शिक्षाविद् वर्तिका शर्मा, अजमेर शिक्षा जगत को उॅंचाईयॉं देने के लिए ऑल सेंट्स स्कूल की निदेशिका जया कुमार, महिला लघु उद्योग संचालिका किशोरी चोयल, राजस्थान की पहली महिला ब्यूटिशियन कुसुम पुरी, शैक्षणिक व साहित्य क्षेत्र में ख्याति प्राप्त कमला गोकलानी सम्मिलित है।
अवसर आयोजित परिचर्चा ‘कार्य स्थल और सरोकारों के साथ स्त्री मन का पर्यावरण’ में ज्योति ककवानी, जया कुमार, अनुपमा टेलर, इंदिरा पंचोली, ने भाग लिया, जिसका संयोजन मोनिका पंचोली ने किया। दूसरे सत्र की परिचर्चा युग युगान्तर की लक्ष्मण रेखाओं के साथ स्त्री चेतना रखा गया, जिसमे कमला गोखलानी, अनादि सरस्वती, कीर्ति पाठक, ष्वेता फौजदार षामिल हुई। इसका संयोजन आरएएस अधिकारी षालिनी माथुर ने किया
इससे पूर्व कार्यक्रम संयोजक दीपक षर्मा ने संस्थान का परिचय देते हुऐ बताया कि धरोहर, संस्कृति और संस्काारों के संरक्षण के लिए इस संस्थान की स्थापना की गई है।
इस अवसर पर नुत्यांगन कथक कला केन्द्र के कलाकारों द्वारा फाल्गुन आधारित नृत्य प्रस्तुत किया। इसका संयोजन स्मिता भार्गव ने किया। राखी कालबेलिया ने अपनी धमाकेदार प्रस्तुति से सभी का मन मोह लिया। मंच का संचालन डा पूनम पांडे ने किया। इस अवसर पर एक क्वीज भी आयोजित की गई, जिनमें सही जवाब देने वालों को पुरूस्कार देकर सम्मानित किया गया।
अंत में रेणुका गुप्ता ने सभी का धन्यवाद ज्ञापित किया। कार्यक्रम के आयोजन में संजय सेठी, ऋषिराज सिंह, नदीम खान, रूपश्री जैन, हिना खत्री, कुसुम शर्मा, चॉंदनी जैन, अमित बजाज, संजय षर्मा, संदीप पांडे, भगवती सिंह बारठ, कुलदीप, अनिल जैन आदि ने सहयोग किया।