अजमेर, 11 मार्च 2017
शुभदा संस्था की विशेष दुनिया के बच्चों ने शनीवार 11 मार्च को अजमेर शहर के विभिन्न स्थानों पर जाकर लोगों के साथ होली खेली व त्यौहार का आनन्द लिया।
अब तक जिस होली के रंगबिरंगे त्यौहार के दिन सामान्य लोगों की टोलियों को शहर में घूमते देखना व होली के रंगों से खेलते देखना जिनकी मजबूरी थी, आज उन्हीं स्पेशल बच्चों की टोली ने शहर भर में घूम कर स्वयं होली के रंगों का आनन्द लिया। बच्चों की इस टोली का भी विभिन्न स्थानों पर नागरिकों ने दिल खोलकर स्वागत किया। सभी जगहों पर बच्चों ने लोगों को गुलाल का टीका लगा, फूलों की पंखुडिय़ों को उड़ाकर होली खेली और अपनी खुशी जाहिर की।
सबसे पहले विशेष बच्चे केन्द्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) की यूनिट में पहुंचे। यहां पर डी.आई.जी. श्री अनिल डुंडियाल व उनकी पत्नी श्रीमती विनीता डुंडियाल ने बच्चों की अगवानी की। यहां कमांडेंट अमित शर्मा के साथ सीआरपीएफ के जवानों ने बच्चों के साथ गुलाल के टीके का आदान-प्रदान करते हुए फूलों की बौछारों के बीच होली का आनन्द उठाया।
इण्डिया मोटर्स चौराहे पर स्वामी कॉम्पलैक्स के सामने स्वामी ग्रुप तथा अजयमेरु लेडीज क्लब की अध्यक्ष श्रीमती दिशा प्रकाश किशनानी, सचिव मोंटू कर्णावत, निशिता देवनानी, मोनिका चेनानी, नेहा जयसिंघानी व नन्दिता के साथ बच्चों ने न्त्य किया व गुलाल व फूलों की होली खेली।
चूड़ी बाजार में बच्चों को ज्वैलर्स के साथ होली खेलने का अनुभव मिला। यहां स्थानीय व्यापारियों के सथ श्री मेघ क्षत्रीय सेवनकर सभा के अध्यक्ष श्री सुशील सोनी ने बच्चों का स्वागत किया। इस अवसर पर श्री अनुभव सोनी, श्री ओम प्रकाश सोनी व सभा से जुड़े अनेक सदस्यों ने बच्चों के साथ होली का आनन्द उठाया।
विशेष बच्चों को पहली बार होली का ऐसा अनूठा स्नेह भरा आनन्द अनुभव करवाने के लिए शुभदा संस्था के सीओओ अपूर्व सेन ने धन्यवाद ज्ञापित किया। इस अभूतपूर्व कार्यक्रम की व्यवस्था में संस्था के हितेश झांकल, मीनू माथुर, रानी माथुर, वीरेन्द्र सिंह यादव सहित अनेक स्वयंसेवियों ने सहयोग किया।
अपूर्व
सी.ओ.ओ. शुभदा
Mob 9460789744