भाजपा व प्रधानमंत्री मोदी में जनता के विष्वास की जीत

विकासोन्मुखी नीतियों व भ्रष्टाचार मुक्त भारत के प्रयासों की जीत – प्रो. देवनानी

वासुदेव देवनानी
वासुदेव देवनानी
अजमेर, ११ मार्च। शिक्षा एवं पंचायतीराज राज्य मंत्री प्रो. वासुदेव देवनानी ने उत्तरप्रदेष व उत्तराखण्ड में भारतीय जनता पार्टी को मिले प्रचण्ड बहुमत पर कहा कि यह एतिहासिक विजय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के कुषल नेतृत्व में देष की विकासोन्मुखी नीतियों, गांव-गरीब के उत्थान के लिए किये गये कार्य एवं भ्रष्टाचार मुक्त भारत की उनकी पहल की जीत है।
उन्होंने इस जीत को चार ‘‘सी‘‘ से देष को मुक्त करने की पहल की संज्ञा भी दी। उन्होंने कहा कि देष प्रधानमंत्री जी के नेतृत्व में करप्सन, कास्ट, कैष और कांग्रेस मुक्त होन की ओर आगे बढ़ रहा है। देश ने लोकसभा चुनाव में जिस तरह प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी में विश्वास जताया उसी तरह इन विधान सभा चुनावों में भी विकास और गांव, गरीब, किसान व आमजन के प्रति मोदी की सकारात्मक सोच को वोट दिया है तथा इस विजय से यह स्पष्ट हो गया है कि जनता सुदृढ़ भारत के निर्माण के लिए प्रधानमंत्री मोदी के निर्णयों का तहेदिल से स्वागत कर रही है।
उन्होंने चुनावों में भाजपा को मिले प्रचण्ड बहुमत को जन-जन के विष्वास की विजय बताया तथा इसके लिए प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी एवं भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री अमित भाई शाह व उनकी टीम, पार्टी कार्यकर्ताओं व पदाधिकारियों को बधाई भी दी।

error: Content is protected !!