राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग, नई दिल्ली के निर्देषानुसार मानवाधिकारों के सरंक्षण एवं उत्थान के लिए तथा समाज के सभी वर्गो को इसके सम्बन्ध में जानकारी उपलब्ध करवाने के प्रयोजनार्थ एक विषेष कार्यषाला का आयोजन आज दिनांक 11.03.2017 को नगर निगम अजमेर के सभागार कक्ष में महापौर महोद्य श्री धर्मेन्द्र गहलोत की अध्यक्षता में किया गया। कार्यषाला में उप महापौर श्री सम्पत सांखला, ए.डी.एम सिटी श्री अरविन्द सेगवा, डी.डी.आर, डी.एल.आर श्री हरीष शर्मा, उपायुक्त (विकास), श्री गजेन्द्र सिंह रलावता, डी.एल.आर. महोद्य श्री हजारी राम सीरवी ने जे.एल.ओ श्री सज्जन लाल ने मानवाधिकारों के सम्बन्ध में विस्तृत जानकारी दी। कार्यषाला में महापौर महोद्य द्वारा मानवाधिकार आयोग के गठन व सम्बन्धित मानवाधिकार संरक्षण अधिनियम, 1993 के बारे में अपने विचार रखते हुए उपस्थित जनप्रतिनिधियों, पार्षदों, जन-प्रबुद्ध जनों से आह्वान किया कि इस अधिनियम, के प्रावधानों की जानकारी जन-जन तक पहुंचाना एवं किसी भी मानव के अधिकारों का हनन न हो एवं मानवाधिकारों का संरक्षण किया जावे यही इस कार्यषाला का उद्देष्य है। कार्यषाला में वरिष्ठ पार्षद, श्री भागीरथ जोषी, जे.के. शर्मा, पिंकी गुर्जर, दीप्ति गुर्जर, उर्मिला गढ़वाल, विजय सिंह गहलोत, नोरतमल गहलोत, कीर्ति हाडा, उर्मिला नायक अधिकारीगणों में पवन जी मीणा, आर.ओ., मनमोहन माथुर, रुपाराम चौधरी, कार्यालय अधीक्षक रवीन्द्र शर्मा, जिला परिषद से हरीष वरंजानी, वकील मो. आदि उपस्थित थे। कार्यषाला में उपस्थित जनों ने भी जिज्ञासा वष सवाल पूछे जिनका डी.एल.आर. हरीष शर्मा व ए.डी.एम. सिटी अरविन्द जी सेंगवा ने सरल भाषा मं जवाब दिये।
आयुक्त
नगर निगम, अजमेर