आज दिनांक 11 मार्च 2017 को “द ट्री हाउस स्कूल” देलवाड़ा रोड मे होली का त्योहार उत्साहपूर्वक मनाया गया । केंद्र प्रमुख श्री मति ऋतु अग्रवाल ने बताया कि आज विद्यालय मे रंगो का त्योहार होली बड़ी धूमधाम से मनाया गया। लाल पीले नीले हरे गुलाबी रंगों व फूलों के साथ सभी बच्चों ने तथा विद्यालय परिवार ने मिलकर रंगोत्सव मनाया। सभी विद्यार्थियों को होली के त्योहार को मनाने का कारण, भक्त प्रहलाद की कहानी व महत्व बताया गया तथा उससे मिलने वाली शिक्षा की जानकारी दी गयी। रंगोत्सव की शुभकामनाओं के साथ ये मनोकामना की गयी की जिस तरह ये रंग ज़िंदगी को रंगीन बना देते है उसी प्रकार सभी के जीवन मे भी हमेशा खुशियों के रंग भरते रहे। होली पर्व के उपलक्ष मे बच्चे, सम्पूर्ण शाला परिवार विभिन्न रंगों मे रंग गये , परिसर फूलों रंगों और रंग- बिरंगे बच्चों से नहा गया।
Centre Head :
Ritu Agrawal