अजमेर। नगर निगम, अजमेर द्वारा हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी सम्राट अषोक की सवारी दिनांक 15.03.2017 को सांय 04.00 बजे नगर निगम प्रांगण से प्रारम्भ होगी। जो चूडी बाजार होते हुये गोल प्याऊ, नया बाजार चौपड, आगरा गेट, सब्जी मण्डी, दौलतबाग पर समाप्त होगी। इस समारोह को सफल बनाने हेतु महापौर श्री धर्मेन्द्र गहलोत की अध्यक्षता में एक कमेटी का गठन किया गया जिसमें श्री कृष्ण कुमार त्रिपाठी को संयोजक बनाया गया है। कमेटी की बैठक में किये गये निर्णय अनुसार सम्राट अषोक की सवारी में सम्राट श्री चन्दन सिंह पार्षद एवम् वजीर श्री कुन्दन वैष्णव को बनाया गया है।
उपायुक्त एवं आयोजन प्रभारी श्री गजेन्द्र सिंह रलावता ने बताया कि आयोजन के अन्तर्गत शुद्ध अरारोठ की गुलाल का उपयोग किया जायेगा, जिससे स्वास्थ्य को किसी प्रकार की हानी ना हो। उक्त कमेटी की बैठक में उपायुक्त एवं आयोजन प्रभारी श्री गजेन्द्र सिंह रलावता, पार्षद श्री राजेन्द्र सिंह पंवार, श्री रमेष सोनी, श्री भरत कुमार धोलखेडिया, श्री चन्द्रप्रकाष बोहरा, श्री विजय सिंह गहलोत, श्री समीर शर्मा, श्री प्रकाष मेहरा, श्री महेन्द्र जादम, श्री विरेन्द्र कुमार वालिया, श्री चन्द्रेष सांखला, श्री राजू साहु, कार्यालय अधीक्षक श्री रविन्द्र शर्मा, श्री प्रकाष वर्मा, श्री मुकेष मुरजवानी, श्री राजेष बंजारा आदि उपस्थित रहें।
उपायुक्त
नगर निगम, अजमेर