व्यापारियों ने बुधवार को जिला पुलिस अधीक्षक डॉ नितिनदीप ब्लग्गन को ज्ञापन सोपकर शहर में बढते अपराधों व बाल अपहरण की वारदातों पर अंकुश लगाने की मांग की है।
महासंघ के महासचिव रमेश लालवानी ने बताया की महासंघ के द्वारा बुधवार को शहर में बिगडती कानून व्यवस्था एवं अपहरण, चोरियों, चैन स्नेचिंग की वारदातों पर नियंत्राण के लिये पुलिस अधीक्षक को ज्ञापन सोपा गया। अजमेर व्यापारिक महासंघ के पदाधिकारियों का एक शिष्ट मण्डल बुधवार को अध्यक्ष मोहनलाल शर्मा एवं महासचिव रमेश लालवानी के नेतृत्व में पुलिस अधीक्षक डी आई जी डॉक्टर नितिन दीप ब्लगन से मिला एवं अपराधों पर अंकुश की मांग की।
महासचिव रमेश लालवानी ने बताया कि पुलिस अधीक्षक ने ज्ञापन पर शीघ्र कार्यवाही के साथ साथ डॉक्टर नितिन दीप द्वारा स्वयं व्यक्तिगत रात्रि गश्त करने का आश्वासन दिया। इस अवसर पर महासंघ के अध्यक्ष मोहनलाल शर्मा, कमल बाफना, मनीष शर्मा मानमल गोयल, सुशील भार्गव, नरेन्द्र कुमार, नितिन कुमार, सतीश गोलेछा, पार्षद प्रताप सिंह यादव, पूर्व पार्षद भागचंद दौलतानी, बेरुदीन कुरैशी, गोविंद लालवानी, किशोर टेकवानी, राजेश गोयल, संदीप कुमार, सयैद मुबारकअली खान अभय शर्मा सहित अन्य ने बढते अपराधों पर रोष व्यक्त किया।
