पुलिस थाना केकडी में सउनि हजारी लाल जाप्ता द्वारा कस्बा केकडी में गस्त एंव जरायम कंट्रोल के दौरान 1.आरिफ शेख पुत्र जमालुददीन जाति मुसलमान उम्र 36 साल निवासी जूनियां गेट केकडी पुलिस थाना केकडी जिला अजमेर 2.सुरेश पुत्र श्री नाथूलाल जाति तेली उम्र 35 साल निवासी जयपुर रोड केकडी पुलिस थाना केकडी जिला अजमेर को सार्वजनिक स्थान पर ताशपति के द्वारा रूपयो का दाव लगाकर जुआ खेलने पर प्रकरण दर्ज किया गया।
शांती व्यवस्था भंग करने के आरोप में नो आरोपी गिरफ्तार
पुलिस थाना रामगंज क्षैत्र में शांती व्यवस्था भंग करने पर 1- गोपाल पुत्र रामकिषन जाति नायक उम्र 25 साल निवासी लोंगिया मौहल्ला थाना गंज अजमेर 2- रवि पुत्र जगदीष जाति हरीजन उम्र 25 साल निवासी गली नं. 4 सुभाषनगर थाना रामगंज अजमेर 3- अनिल पुत्र जगदीष जाति हरीजन उम्र 25 साल निवासी गली नं. 4 सुभाषनगर थाना रामगंज अजमेर 4- देवा पुत्र जयप्रकाष जाति हरीजन उम्र 22 साल निवासी आबकारी के पास तारागढ रोड थाना रामगंज अजमेर 5- अजय उर्फ अंजु पुत्र जगदीष जाति हरीजन उम्र 22 साल निवासी गली नं. 4 सुभाषनगर थाना रामगंज अजमेर को धारा 151 जाफौ मे गिरफ्तार किया गया।
पुलिस थाना मसुदा में 1.. शैतानसिंह पुत्र जयसिंह जाति रावत उम्र 24 साल निवासी प्रतापपुरा थाना मसूदा जिला अजमेर 2. भोला पुत्र लक्ष्मण जाति रावत उम्र 40 साल निवासी प्रतापपुरा थाना मसूदा जिला अजमेर 3.श्री जयसिंह पुत्र हालू जाति रावत उम्र 48 साल निवासी प्रतापपुरा थाना मसूदा जिला अजमेर 4. नंदासिंह पुत्र लाडू जाति रावत उम्र 32 साल निवासी प्रतापपुरा थाना मसूदा जिला को धारा 151 जा फौ में गिरफ्तार किया गया
17-18 वर्षीय बालक लापता, गुमषुदगी दर्ज
पुलिस थाना रामगंज क्षैत्र में खानपुरा अजमेर से प्रार्थी मौहम्मद इलियास पुत्र सिकन्दर खां जाति देषवाली मुसलमान उम्र 46 साल निवासी खानपुरा ईदगाह के पास थाना रामगंज अजमेर का 17-18 वर्षीय लडका अरबाज खान जो दिनंाक 15.03.17 को 8.00 पीएम पर घर से निकला जो आज दिनंाक तक वापस घर पर नही आया जिसका फोन भी बंद आ रहा है जिस पर प्रार्थी की रिपोर्ट पर मुकदमा नं. 87/17 दिनंाक 16.03.17 धारा 363 भादस मे दर्ज कर तलाष लापता की जारी है।