जिला कलक्टर ने की उर्स मेले की व्यवस्थाओं की समीक्षा

gaurav-goyalअजमेर, 16 मार्च। सूफी संत हजरत ख्वाजा मोइनुद्दीन चिश्ती के 805वें सालाना उर्स के दौरान दरगाह, आसपास का क्षेत्रा एवं कायड़ विश्राम स्थली में जायरीन के लिए माकूल व्यवस्थाएं की जाएंगी। उर्स में आने वाले जायरीन की सुविधा के लिए सड़क, पानी, बिजली, सुरक्षा एवं परिवहन के विशेष इंतजाम किए जाएंगे। दरगाह में आने वाले जायरीन इस बार देग में डाली जाने वाली खाद्य सामग्री के अतिरिक्त कोई अन्य वस्तु अन्दर नहीं ला सकेंगे। मेला क्षेत्रा में जलापूर्ति, विद्युत आपूर्ति एवं सफाई के भी खास इंतजाम किए जाएंगे। इस बार दरगाह क्षेत्रा में जायरीन का आवागमन सुगम बनाने के लिए टैम्पो, तांगा एवं अन्य वाहन एक निश्चित सीमा से आगे नहीं आएंगे।
सूफी संत हजरत ख्वाजा मोइनुद्दीन चिश्ती के 805वें सालाना उर्स की तैयारियों के संबंध में जिला कलक्टर श्री गौरव गोयल की अध्यक्षता में बैठक आज दरगाह के महफिलखाने में सम्पन्न हुई। जिला कलक्टर ने बताया कि जायरीनों को दरगाह में सुविधा एवं सुरक्षा के साथ जियारत करने के लिए समस्त व्यवस्थाएं पुख्ता की जाएंगी। प्रतिवर्ष की भांति इस बार भी समस्त विभाग और संस्थाएं आपसी समन्वय के साथ व्यवस्थाओं को अंजाम देंगे। दरगाह के प्रवेश द्वार तथा निकास द्वार पर क्लोज सर्किट टीवी कैमरे से आने जाने वाले प्रत्येक व्यक्ति पर कड़ी नजर रखी जाएगी। महिलाओं की जांच के लिए महिला आरक्षी दल को विशेष रूप से तैनात किया जाएगा। जायरीन के जत्थों की सुरक्षा के लिए वर्दीधारी तथा सादा वेश में पुलिस तैनात रहेगी।
सुरक्षा की दृष्टि से इस बार दरगाह के अन्दर सिर्फ देग तक खाद्य सामग्री लायी जा सकती है। इसके अलावा किसी तरह का बैग, झोला, अटैची, बाॅक्स या अन्य वस्तु दरगाह में नहीं लाने दी जाएगी। दरगाह परिसर में कांच की शीशियां लाने पर भी प्रतिबंध रहेगा। दरगाह सहित अन्य स्थानों पर मेडिकल टीमे तैयार रहेंगी। इन टीमों के पास मौसमी बीमारियों से निपटने का भी किट उपलब्ध रहेगा। शहर में मच्छर एवं अन्य कीटों को मारने के लिए फाॅगिंग भी करवायी जाएगी। नगर निगम मेला क्षेत्रा में बंदरों को पकड़ने एवं चूहों की रोकथाम के लिए विशेष अभियान चलाएगा। साथ ही लावारिस पशुओं की धरपकड़ के लिए अभियान जारी रहेगा।
श्री गोयल ने निर्देश दिए कि जलदाय विभाग एवं बिजली विभाग उनसे संबंधित सभी कार्य 24 मार्च से पूर्व पूरे कर लेंगे। मेला क्षेत्रा एवं कायड़ विश्राम स्थली में यातायात सुरक्षा के लिए पुलिस विभाग द्वारा पूरी व्यवस्था की जाएगी। इस बार दरगाह क्षेत्रा में टैम्पो, तांगा एवं ई-रिक्शा प्रवेश नहीं कर सकेंगे। दरगाह सम्पर्क सड़क, गंज थाना, नला बाजार चैकी एवं डिग्गी चैक में एक निश्चित सीमा तक ही टैम्पो व अन्य आवागमन के साधन अनुमत होंगे। बीमार एवं वृद्ध जायरीन को दरगाह तक ले जाने के लिए निश्चित संख्या में साईकिल रिक्शा को अनुमति दी जाएगी।
जिला कलक्टर ने कहा कि सार्वजनिक निर्माण विभाग तय समय सीमा में सड़कों की मरम्मत कराएगा। इस बार मजार शरीफ पर फूल चढ़ाने के लिए झाब व टोकरियां उठाने की भी विशेष व्यवस्था की जा रही है। टोकरियों पर संबंधित दुकानों की संख्या अंकित करवाकर टोकरी मजार शरीफ से उठवाने की व्यवस्था की जाएगी। दुकानदार तय स्थान से ही अपनी दुकान से संबंधित टोकरी उठा सकेंगे। मेला क्षेत्रा सीसीटीवी कैमरे की निगरानी में रहेगा। विश्राम स्थली पर लागत मूल्य पर भोजन के पैकेट उपलब्ध करवाने के लिए रसद विभाग द्वारा स्टाॅल लगाया जाएगा। गैस काउंटर पर जायरीन निर्धारित शुल्क अदा करके स्वयं भोजन भी पका सकेंगे।
उन्होंने बताया कि उर्स मेले के दौरान राजस्थान राज्य पथ परिवहन निगम द्वारा विभिन्न मार्गों पर पर्याप्त बसों का संचालन किया जाएगा। कायड़ विश्राम स्थली से रोडवेज बस स्टैण्ड, रेलवे स्टेशन तथा मेला क्षेत्रा तक जायरीनों की पहुंच सुनिश्चित करने के लिए अतिरिक्त सिटी बसे, टैम्पों और टेक्सियां संचालित की जाएगी। रेलवे द्वारा अतिरिक्त रेलगाड़ियों का संचालन किया जाएगा। ट्रेनों में अतिरिक्त कोच की व्यवस्था की जाएगी। नगर निगम द्वारा अस्थायी अतिक्रमण हटाने एवं सफाई व्यवस्था की जाएगी।
बैठक में बताया गया की जायरीनों को परिवहन सुविधा उपलब्ध करवाने के लिए रेलवे द्वारा लगभग 32 विशेष ट्रेन चलायी जाएगी। जिसमें से कुछ नई ट्रेने मदार एवं दौराई स्टेशन से चलेगी। इन स्टेशनों पर उतरने वाले जायरीनों के लिए टैम्पो एवं सिटी बसों की भी व्यवस्था की जाएगी। बैठक में बताया गया कि रामप्रसाद घाट पर सुरक्षा की दृष्टि से गोताखोर लगाये जाएंगे तथा पानी में एक निश्चित सीमा से आगे किसी को नहीं जाने दिया जाएगा। अजमेर विद्युत वितरण निगम को दरगाह क्षेत्रा में ढिले तारेां को तत्काल सही करने के निर्देश दिए गए। साथ ही कायड़ विश्राम स्थली तथा अन्य स्थलों पर पार्किंग के संबंध में भी विस्तार से चर्चा की गई।
जिला पुलिस अधीक्षक डाॅ. नितिन दीप ब्ल्लग्गन ने बताया कि उर्स सुचारू रूप से सम्पन्न कराने के लिए पर्याप्त मात्रा में नफरी तैनात की जा रही है। पुलिस 24 घण्टे तैनात रहेगी। बैठक में जिला परिषद के सीईओ श्री निकया गोहाएन, अतिरिक्त जिला कलक्टर द्वितीय श्री अबु सूफियान चैहान, अतिरिक्त जिला कलक्टर शहर श्री अरविंद कुमार सेंगवा, एडीए के उपायुक्त श्री जय प्रकाश नारायण, नगर निगम आयुक्त श्री गजेन्द्र सिंह रलावता, पुलिस उप अधीक्षक सीआईडी श्री सुरेन्द्र भाटी, पुलिस उप अधीक्षक यातायात श्रीमती प्रीति चैधरी, नाजिम कर्नल मंसुर अली खान, सहायक नाजिम डाॅ. मौहम्मद आदिल, अंजुमन सैययद जादगान के वाहिद हुसैन अंगारा, अंजुमन कमेटी के पदाधिकारी, दरगाह दीवान के प्रतिनिधि तथा समस्त विभागीय अधिकारी उपस्थित थे।

उर्स मेले की व्यवस्थाओं की समीक्षा बैठक 21 मार्च को
अजमेर, 16 मार्च। संभागीय आयुक्त श्री हनुमान सहाय मीना की अध्यक्षता में गरीब नवाज के 805वें उर्स के लिए प्रशासनिक व्यवस्थाओं की समीक्षा के लिए मंगलवार 21 मार्च को प्रातः 11.30 बजे संभागीय आयुक्त सभागार में बैठक आयोजित होगी। यह जानकारी अतिरिक्त संभागीय आयुक्त श्री के.के.शर्मा ने दी।

शोभा यात्रा की व्यवस्थाओं के संबंध में बैठक 18 मार्च को
अजमेर, 16 मार्च। जिला मजिस्ट्रेट श्री गौरव गोयल की अध्यक्षता में चेटिचण्ड पर्व तथा महावीर जयन्ती के अवसर पर आयोजित होने वाली शोभा यात्रा एवं जुलूस कार्यक्रम की प्रशासनिक व्यवस्थाओं के संबंध में बैठक शनिवार 18 मार्च को सायं 4 बजे कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित होगी। यह जानकारी अतिरिक्त जिला मजिस्ट्रेट श्री अरविंद कुमार सेंगवा ने दी।

दस्तकारों व हस्तशिल्पियों के निःशुल्क पंजीकरण शिविर आयोजित
अजमेर, 16 मार्च। जिला उद्योग केन्द्र एवं सेन्टर फाॅर एडकोकेसी एंड रिसर्च (सीफार) के संयुक्त तत्वाधान में ‘सहाय‘ एकल खिडकी के सहयोग से दस्तकारांे व हस्तशिल्पयों के निःशुल्क पंजीकरण शिविर का आयोजन बाबूगढ़ मोहल्ला किया गया। इसमें 213 व्यक्तियों को अपना पंजीयन करवाया।
जिला उद्योग केन्द्र के महाप्रबंधक श्री सी.बी.नवल के मार्गदर्शन में आयोजित इस कार्यक्रम में मुड्डे बनाने वाले, पेंटिग करने वाले, पेचवर्क पेपरमेसी, आरीतारी क्रोशिया, कशीदाकारी, मिट्टी के खिलौने एवं आर्टीफिशयल ज्वैलरी, रेशम की माला बनाने वाले व अन्य सभी दस्तकारी का काम करने वाले, दस्तकारांे व शिल्पकारों का हस्तशिल्प कार्ड हेतू आॅनलाइन आवेदन पत्रा भरा गया। जिला उद्योग केन्द्र के देवेन्द्र गुप्ता ने बताया कि शिविर का मुुख्य उद्धेश्य स्वयंसेवी संस्था व विभागीय सहयोग एवं प्रयासों से निश्चित रूप समुदाय को विभाग की योजना का लाभ का मिले। शिविर का आयोजन शुक्रवार 17 मार्च को भी बाबूगढ़ में किया जाएगा।
नगर निगम के वार्ड पार्षद धर्मपाल जाटव ने कहा कि ‘सहाय‘ एकल खिड़की के माध्यम से वंचित एवं जरूरतमंद समुदाय के लिए लगाये जा रहे यह शिविर एक सराहनीय कार्य है। विभाग व
संस्था के संयुक्त प्रयासों से बस्ती में ही समुदाय तक पहुच बनाने से शत प्रतिशत लोगों को लाभ मिलेगा।
शिविर में आए बाबूगढ़ निवासी भंवर जाटव जो कि मुड्डा निर्माता है ने बताया कि सहाय एकल खिड़की के सभी प्रकार के प्रयासो ने उन्हें कई मायनों में लाभान्वित किया है। हमें ना केवल योजनाओ का लाभ मिल रहा है बल्कि विभागों को जानने एवं समझने का मौका भी मिल रहा है। विभागीय अधिकारी योजनाओ का क्रियान्वयन करते हुए आवेदनों को स्वीकार लाभान्वित कर रहे है।
शिविर में सेन्टर फाॅर एडवोकेसी एण्ड रिसर्च संस्था के भूपेन्द्र सिंह, जोसफिन, कुसुम, सुल्ताना बेगम उपस्थित थे।

error: Content is protected !!