ब्यावर, 16 मार्च। मानवाधिकार सुरक्षा समिति के तत्वावधान में समिति का राज्य स्तरीय 7 वां महिला प्रतिभा सम्मान समारोह 18 मार्च को यहां श्रीमुक्ता मिश्री भवन विनोद नगर में आयोजित होगा। समारोह को सुव्यवस्थित रूप से सम्पन्न कराने के लिए विविध तैयारियां करली गई हैं।
संस्था के प्रदेशाध्यक्ष डॉ. महेन्द्र भाटी के अनुसार समारोह में राज्य महिला आयोग की अध्यक्षा सुमन शर्मा, प्रशासनिक अधिकारी वीणा प्रधान, बाल अधिकारिता एवं संरक्षण आयोग की अध्यक्ष श्रीमती मनन चतुर्वेदी, पुलिस महानिरीक्षक श्रीमती मालिनी अग्रवाल, जिला प्रमुख वन्दना नोगिया, पुलिस अधीक्षक तेजस्वनी गौतम, पुलिस उपाधीक्षक अदिति कावत एवं सभापति बबीता चौहान शिरकत करेंगी।
समिति के प्रदेश उपाध्यक्ष विजय वर्मा ने बताया कि समारोह को गरिमापूर्ण से आयोजित किये जाने के पूरे प्रयास हैं, समारोह में विधायक शंकरसिंह रावत, उपखण्ड अधिकारी पीयूष समारिया, रायपुर से कुंवर मानवजीत सिंह, तहसीलदार योगेश अग्रवाल, पुलिस उपाधीक्षक सीएस सोढ़ा, थानाधिकारी यशवन्तसिंह यादव, परिवहन अधिकारी ताराचन्द मीणा विशिष्ट अतिथि के रूप में भाग लेंगे। संस्था के महासचिव विमल चौहान के अनुसार महिला प्रतिभा सम्मान समारोह में प्रदेश के विभिन्न क्षेत्रों से उत्कृष्ट सेवाएं प्रदान करने वाली लगभग 50 प्रतिभाओं को पुरूस्कृत किया जाएगा, इनका चयन संस्थान द्वारा गठित कमेटी द्वारा कर लिया गया है। –00–
बेरोजगार युवाओं के लिए भर्ती परीक्षा 16 मार्च से
ब्यावर, 16 मार्च। अजमेर जिले के बेरोजगार युवाओं के लिए सुरक्षा गार्ड एवं सुपरवाइजर पद के लिए भर्ती परीक्षा पंचायत समिति मुख्यालयों पर 16 मार्च से आयोजित की जारही है।
भारतीय सुरक्षा दक्षता प्रशिक्षण के भर्ती अधिकारी आरपी सिंह के अनुसार भारतीय सुरक्षा दक्षता परिषद के क्षेत्राय प्रशिक्षण केन्द उदयपुर के द्वारा सुरक्षा गार्ड एवं सुपरवाइजर पद के लिए युवाओं की चयन प्रक्रिया परीक्षा पंचायत समिति मुख्यालयों पर आयोजित की जाएगी। तय कार्यक्रम के मुताबिक पंचायत समिति मसूदा व भिनाय में 16 मार्च को, जवाजा व केकड़ी में 17 मार्च को, पीसांगन व सरवाड़ में 18 मार्च को एवं श्रीनगर व किशनगढ़ में 19 मार्च को भर्ती परीक्षा आयोजित होगी। आवेदक को मौके पर अपनी योग्यता के दस्तावेज दिखाने होंगे, आवेदक न्यूनतम 10वीं पास, आयु 20 से 35 वर्ष, लम्बाई 168 सेमी होने के साथ ही शारीरिक दृष्टि से फिट होना चाहिए। सफल अभ्यार्थियों को एक माह का प्रशिक्षण प्रदान कर ऐतिहासिक स्मारकों, इमारतों, बैंकों, औद्योगिक क्षेत्रों एवं बहु राष्ट्रीय कम्पनियों में नियुक्ति प्रदान की जाएगी। इस संबंध में 0294-2658239 एवं 7339785660 पर सम्पर्क किया जा सकता है। –00–