टॉडगढ़ क्षेत्रा के सभी राजस्व प्रकरण ब्यावर से उपखण्ड अधिकारी टॉडगढ़ को स्थानान्तरित

उपखण्ड अधिकारी टॉडगढ़ ही करेंगे अगली नियत पेशी पर सुनवाई
beawar-samacharब्यावर, 16 मार्च। राज्य सरकार के आदेशानुसार गत दिनों उपखण्ड अधिकारी टॉडगढ़ के रिक्त पद पर डॉ. दिनेश राय सापेला के पदस्थापित होने पर पद व कार्यभार ग्रहण कर लिया गया। इससे पूर्व उपखण्ड अधिकारी टॉडगढ़ का कार्यभार ब्यावर उपखण्ड अधिकारी पीयूष समारिया देख रहे थे। उपखण्ड अधिकारी टॉडगढ़ के क्षेत्राधिकार के जो राजस्व प्रकरण न्यायालय उपखण्ड अधिकारी एवं सहायक कलक्टर ब्यावर में विचाराधीन थे, को उपखण्ड अधिकारी एवं सहायक कलक्टर ब्यावर पीयूष समारिया द्वारा विधिवत् आदेश ज़ारी करके न्यायालय उपखण्ड अधिकारी टॉडगढ़ को स्थानान्तरित कर दिया गया है।
उपखण्ड अधिकारी एवं सहायक कलक्टर ब्यावर पीयूष समारिया ने बताया कि उपखण्ड टॉडगढ़ क्षेत्राधिकार के राजस्व प्रकरणों की सुनवाई, आगामी नियत पेशी पर उपखण्ड अधिकारी न्यायालय टॉडगढ़ में ही होगी, अतः उपखण्ड टॉडगढ़ क्षेत्राधिकार के राजस्व प्रकरणों से संबंधित पक्षकारान व अधिवक्तागण उनके प्रकरण में नियत आगामी तिथि पेशियों पर उपखण्ड अधिकारी न्यायालय टॉडगढ़ में उपस्थित होंवे। –00–
मनरेगा में एक अप्रैल से अकुशल श्रमिक को मिलेंगे 192 रूपये
ब्यावरी, 16 मार्च। ग्रामीण विकास मंत्रालय भारत सरकार द्वारा महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारन्टी अधिनियम के अन्तर्गत महात्मा गांधी नरेगा योजनान्तर्गत नियोजित किये जाने वाले अकुशल श्रमिक को दी जाने वाली मजदूरी में बढ़ोत्तरी की है। अब एक अप्रैल 2017 से अकुशल श्रमिक को 192 रूपये प्रति दिन के हिसाब से मिलेगी। महात्मा गांधी नरेगा योजना के परियोजना निदेशक राजेन्द्र सिंह के अनुसार वर्तमान में मनरेगा योजना के अन्तर्गत अकुशल श्रमिक को 181 रूपये प्रतिदिन मजदूरी दी जा रही है। –00–
बकाया नगरीय विकास कर
31 मार्च तक एकमुश्त जमा कराने पर मिलेगी ब्याज व शास्ति में 100 प्रतिशत छूट
ब्यावर, 16मार्च। राजस्थान सरकार द्वारा 15 नवम्बर 2016 को ज़ारी अधिसूचना की निरन्तरता में राजस्थान नगर पालिका अधिनियम 2009 की धारा 107 (4) के अन्तर्गत 31 मार्च 2017 तक नगरपरिषद को नागरिकों द्वारा नगरीय विकास कर की बकाया राशि एकमुश्त जमा कराने पर, नगरीय विकास कर पर देय शास्ति व ब्याज राशि में 100 प्रतिशत छूट प्रदान की जा रही है।
उक्त आशय की जानकारी नगरपरिषद ब्यावर की सभापति श्रीमती बबीता चौहान एवं आयुक्त पीयूष समारिया ने संयुक्त रूप से दी।
सभापति एवं आयुक्त ने किया नागरिकों से छूट का लाभ उठाने का अनुरोध
नगरपरिषद ब्यावर की सभापति श्रीमती बबीता चौहान एवं आयुक्त पीयूष समारिया ने नगरपरिषद ब्यावर की सीमा क्षेत्रा में स्थित 300 वर्ग गज व इससे अधिक आवासीय तथा 100 वर्ग गज व इससे अधिक सभी भू-भाग व भवन स्वामियों / अधिभोगियों से अनुरोध किया है कि वे निर्धारित तिथि 31 मार्च 2017 तक, बकाया गृहकर व नगरीय विकास कर की राशि परिषद कोष में जमा करवाकर राज्यसरकार से प्रदत्त छूट का लाभ प्राप्त करें। –00–

पल्सपोलियो टॉस्क फोर्स बैठक 23 मार्च को आहूत
ब्यावर, 16 मार्च। उपखण्ड अधिकारी ब्यावर पीयूष समारिया ने आगामी 2 अप्रैल से 4 अप्रैल तक आयोजित होने वाले राष्ट्रीय पल्स पोलियो अभियान के द्वितीय चरण को क्षेत्रा में सफल बनाने के लिए 23 मार्च को सायं 4 बजे उपखण्ड कार्यालय ब्यावर के सभागार में पल्स पोलियो टास्क फोर्स की बैठक आहूत की है।
टास्क फोर्स बैठक में क्षेत्रा में कार्यरत चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग के संबंधित प्रभारी चिकित्साधिकारियों के साथ ही राजस्व, नगरपरिषद, विद्युत, महिला व बाल विकास, परिवहन, रोड़वेज, नर्सिंग स्कूल्स, प्रारंभिक शिक्षा, ग्रामीण विकास व पंचायतीराज इत्यादि विभागों के अधिकारियों तथा एनजीओ में जनचेतना मंच ब्यावर, लॉयन्स क्लब ब्यावर व रोटेरी क्लब ब्यावर के पदाधिकारियों को आमंत्रित किया गया है। –00–
दुर्गावास व कोटड़ा में पं. दीनदयाल उपाध्याय जनकल्याण पंचायत शिविर 17 मार्च को
ब्यावर,16 मार्च। पं. दीनदयाल उपाध्याय जनकल्याण पंचायत शिविर कार्यक्रम के तहत जवाजा ब्लॉक की ग्राम पंचायत दुर्गावास व कोटड़ा स्थित अटल सेवा केन्द्र पर शुक्रवार 17 मार्च को जनकल्याण पंचायत शिविर का आयोजन किया जाएगा, विकास अधिकारी शिवदान सिंह के अनुसार राज्यसरकार की मंशानुरूप उक्त शिविर में संबंधित पंचायत क्षेत्रा के ग्रामीणों की विभिन्न समस्याओं व प्रकरणों का मौके पर ही निस्तारण कर उन्हें राहत प्रदान की जाएगी। –00–

error: Content is protected !!