जिला कलक्टर ने किया पंचायत शिविर का अवलोकन

gaurav-goyalअजमेर, 17 मार्च। जिला कलक्टर श्री गौरव गोयल ने शुक्रवार को भिनाय समिति की बूढ़ाखूर्द ग्राम पंचायत में आयोजित पं.दीनदयाल उपाध्याय जन कल्याण पंचायत शिविर का अवलोकन किया। शिविर में विभिन्न विभागों के अधिकारियों से ग्रामीणों को राहत प्रदान करने के लिए कहा। आंगनबाड़ी केन्द्रों के बच्चों को विभिन्न खिलौने वितरित किए।
इस अवसर पर जिला परिषद के मुख्यकार्यकारी अधिकारी श्री निकया गोहाएन, उपखण्ड अधिकारी श्रीमती अंजली राजोरिया, विकास अधिकारी श्री नारायण सिंह राठौड़ सहित विभिन्न विभागों अधिकारी एवं ग्रामीणजन उपस्थित थे।

बूढ़ाखूर्द में रात्रि चैपाल आयोजित
अजमेर, 17 मार्च। जिला कलक्टर श्री गौरव गोयल के द्वारा भिनाय पंचायत समिति की बूढ़ाखूर्द ग्राम पंचायत में रात्रि चैपाल का आयोजन कर ग्रामीणों की समस्याओं का यमाधान किया गया।
बूढ़ाखूर्द में आयोजित रात्रि चैपाल में ग्रामीणों ने सड़क, पानी सहित कई समस्याएं रखी। इनका निस्तारण करने के लिए विभागीय अधिकारियों को निर्देश प्रदान किए गए। ग्राम पंचायत में ग्रामीण गौरव पथ का निर्माण तृतीय चरण में किया जाएगा। अमरपुरा के रास्ते पर बने एनिकेट की मरम्मत के लिए लगभग 15 लाख की राशि जिला परिषद के द्वारा उपलब्ध करवायी जाएगी। बाबाजी की नाडी पर चादर निर्माण का कार्य भी जिला परिषद के द्वारा करवाया जाएगा। इन दोनो कार्य के प्रस्ताव ग्राम पंचायत द्वारा बनवाकर विकास अधिकारी के माध्यम से भिजवाने होंगे। राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय खेड़ी के लिए खेल मैदान का आंवटन क्षतिपूर्ति भूमि के प्रस्ताव के साथ भिजवाने पर आवंटित किया जाएगा। राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय बूढ़ाखूर्द को बीसलपुर का जल उपलब्ध करवाने के लिए जलदाय विभाग को जमा कराने वाली डिमांड राशि लगभग एक लाख रूपए स्थानीय ग्राम पंचायत द्वारा उपलब्ध करवायी जाएगी। ग्राम पंचायत में स्थापित उत्कृष्ट विद्यालय के लिए आंवटित खेल मैदान की भूमि को अतिक्रमण मुक्त करवाने के निर्देश प्रदान किए गए। काला तालाब की फेंसिंग वाॅल, चादर तथा पक्की मोरी निर्माण का कार्य लगभग 25 लाख की लागत से करवाया जाएगा। यह कार्य 21 मार्च से आरम्भ किया जाएगा। ग्राम पंचायत में नाली निर्माण का कार्य एक हफ्ते में आरम्भ करने का प्रयास किया जाएगा।
ग्राम पंचायत क्षेत्रा में अवैध बजरी खनन को रोकने के लिए पुलिस एवं प्रशासन द्वारा कठोर कार्यवाही करने के निर्देश दिए गए। शिविर में 15 व्यक्तियों को पेंशन, 21 व्यक्तियों को पट्टे तथा 37 व्यक्तियों को श्रमिक कार्ड वितरित किए गए।
रात्रि चैपाल के दौरान प्रधानमंत्राी आवास योजना के पात्रा व्यक्तियों के नामों को पढ़कर सुनाया गया तथा उनका सत्यापन किया गया। ओमप्रकाश पुत्रा रामदेव ने भवन निर्माण के लिए लाभ दिलाने का प्रार्थना पत्रा दिया इस पर कार्यवाही करते हुए मौके पर ही 30 हजार रूपए की राशि की प्रथम किश्त हाथों-हाथ जारी की गई। ग्राम पंचायत में स्थित समस्त सामुदायिक केन्द्रों की चाबी ग्राम पंचायत में रहेगी। इसे किसी प्राइवेट व्यक्ति को नहीं सौंपा जाएगा। ग्रामीणों के सामुदायिक कार्यक्रमों के लिए भवनों की आवश्यकता होने पर ग्राम पंचायत से इसे प्राप्त किया जा सकेगा। ग्राम पंाचयत की गोचर भूमि से अतिक्रमण हटाकर तहसीलदार द्वारा नियमानुसार कार्यवाही की जाएगी।
इस अवसर पर उप जिला प्रमुख, जिला परिषद के मुख्यकार्यकारी अधिकारी श्री निकया गोहाएन, उपखण्ड अधिकारी श्रीमती अंजली राजोरिया, जिला रसद अधिकारी श्रीमती दीप्ति शर्मा, विकास अधिकारी श्री नारायण सिंह राठौड़ सहित विभिन्न विभागों अधिकारी स्थानीय सरपंच श्रीमती दयाल कंवर राठौड़ एवं ग्रामीणजन उपस्थित थे।

error: Content is protected !!