अजमेर, 17 मार्च। सांसद एवं राजस्थान किसान आयोग के अध्यक्ष प्रो. सांवर लाल जाट रविवार 19 मार्च को बिजयनगर स्थित प्राज्ञ महाविद्यालय में सांसद कोष से स्वीकृत सभागार का शिलान्यास करने के पश्चात प्रातः 10.30 बजे श्री अभयमुनि की 87वीं जयन्ती पर एकासन एवं सामयिक अराधना दिवस महोत्सव में भाग लेंगे। वे दोपहर एक बजे भिनाय के स्थानीय कार्यक्रम में भी शरीक होंगे।
