आज दिनांक 17.03.2017 को राष्ट्रीय दिव्यांग दिवस के उपलक्ष्य में जिला परिषद अजमेर में जिला प्रमुख सुश्री वंदना नोगिया की अध्यक्षता में भगवान महावीर विकलांग सहायता समिति, अजमेर के सौजन्य से समारोह पूर्वक मनाया गया। इस अवसर पर श्री सुरेश मेहरा, संयुक्त सचिव, भगवान महावीर विकलांग सहायता समिति अजमेर ने समिति की गतिविधियों की जानकारी दी तथा निकया गोहाएन, मुख्य कार्यकारी अधिकारी जिला परिषद अजमेर ने समारोह में संबोधित करते हुए कहा कि आप अपने उत्साह को बनाए रखें तथा स्वावलम्बी जीवन यापन के लिए महात्मा गांधी नरेगा योजना में जुडें और रोजगार प्राप्त करें।
जिला प्रमुख वन्दना नोगिया ने बताया कि दिव्यांगों के प्रति संवेदनशील होकर अधिकारी कर्मचारीगण कार्य करें तथा दिव्यांगों को मुख्य धारा से जोडने के लिए इनको अवसर प्रदान करें। विश्वास जताया कि दिव्यांगों को अवसर मिलने पर अपनी योग्यता एवं क्षमता से अधिक कार्य कर सकते हैं।
इस समारोह में श्री संजय माथुर, अति. मुख्य कार्यकारी अधिकारी, जिला परिषद अजमेर, गजेन्द्र सिंह पंवार, ए.सी.एफ. जि.प.अजमेर, आर.एन.गोयल, प्रवीण माहेश्वरी, मुकेश कांकाणी, दिनेश शर्मा, पुरूषोत्तम चैहान, कर्णसिंह पंचायत प्रसार अधिकारी, योगेश कुर्डिया आदि उपस्थित रहे।
इस कार्यक्रम में पूर्व से चिन्हित 8 दिव्यांगों को ट्राईसाईकिल, 1 व्हीलचेयर, 10 बुजुर्ग छडी, 8 घुटने का कवच आदि उपकरण वितरित किये गये।
(विकास जादम)
जिला समन्वयक, आईईसी
जिला परिषद, अजमेर
9829357770, 9530300419