वार्ड पार्षद की सजगता बनी मजदूर की जीवन रक्षक

भामाशाह योजना में ईंट भट्टा मजदूर के निःशुल्क लगे दो स्टेंट
होली की भाई-दूज के दिन पड़ा था दिल का दौरा

MHRC - Dr Rahul With Pt.अजमेर 17 मार्च। अजमेर दक्षिण विधानसभा क्षेत्र के वार्ड संख्या 44 की पार्षद श्रीमती सन्तोष मोर्य की सजगता ईंट भट्टा मजदूर राकेश मोर्य के लिए जीवन रक्षक साबित हुई। राकेश मोर्य को होली की भाई-दूज के दिन सुबह दिल का दौरा पड़ा था। वार्ड पार्षद ने एक बहन का दायित्व समझते हुए बिना समय गंवाए मरीज को भामाशाह स्वास्थ्य बीमा योजना के तहत निःशुल्क स्वास्थ्य लाभ दिलाने के लिए दौड़धूप की और नतीजा रहा कि मित्तल हॉस्पिटल एंड रिसर्च सेंटर के वरिष्ठ हृदय रोग विषेषज्ञ डॉ राहुल गुप्ता ने मरीज की एंजियोग्राफी फिर एंजियोप्लास्टी कर बड़ी राहत प्रदान कर दी। गुरुवार को मरीज को स्वस्थ अवस्था में अस्पताल से छुट्टी दे दी गई। इस दौरान महिला एवं बाल विकास राज्य मंत्री श्रीमती अनिता भदेल ने मरीज की फोन पर कुशलक्षेम पूछी। श्रीमती भदेल विधानसभा सत्र चलने के कारण जयपुर में व्यस्त थीं।
वार्ड नम्बर 44 की पार्षद श्रीमती सन्तोष मोर्य ने बताया कि राकेश मोर्य अत्यंत की गरीब परिवार से है। वह ईंट भट्टे पर मजदूरी कर दो बेटियों व एक बेटे सहित परिवार का पोषण करता है। श्रीमती मोर्य ने बताया कि होली की भाई दूज के दिन उसे जब हार्ट अटैक आया तो घर से उसे हॉस्पिटल ले जाने वाला भी कोई नहीं था। किसी ने उन्हें सूचना दी तो वे राकेश मोर्य को लेकर मित्तल हॉस्पिटल एंड रिसर्च सेंटर पुष्कर रोड अजमेर पहुंचे, जहां मरीज का तुरन्त ही उपचार शुरू किया गया। कार्डियोलॉजिस्ट डॉ राहुल गुप्ता ने मरीज की आवश्यक जांच के बाद एंजियोप्लास्टी की। मरीज को दो स्टेंट लगे और वह स्वस्थ हो गया। 16 मार्च को उसे अस्पताल से छुट्टी दी गई। इस दौरान पार्षद सन्तोष मोर्य उनके पास ही थी। मित्तल हॉस्पिटल एंड रिसर्च सेंटर पर सम्पूर्ण उपचार निःशुल्क मिलने पर मजदूर राकेश बेहद प्रसन्नचित था और बार-बार हाथ जोड़ कर डाक्टर एवं पार्षद का शुक्रिया अदा कर रहा था। पार्षद सन्तोष मोर्य ने बताया कि मरीज को लेकर महिला एवं बाल विकास राज्य मंत्री श्रीमती अनिता भदेल भी काफी चिंतित थी उन्होंने जयपुर विधानसभा में व्यस्त रहते उनसे फोन पर कुशलक्षेम पूछी। श्रीमती सन्तोष मोर्य ने कहा कि भामाशाह स्वास्थ्य बीमा योजना वास्तव में गरीबों के लिए जीवन रक्षक साबित हो रही है। उन्होंने कहा कि योजना के तहत निजी चिकित्सा संस्थान में निःशुल्क ईलाज मिल सका।
उल्लेखनीय है कि पार्षद सन्तोष मोर्य, ज्ञानचंद सारस्वत, सुनील केन, उर्मिला नायक, उषा मोतियानी, अमाद चिश्ती, सहित अनेक क्षेत्रीय जनप्रतिनिधी अपने -अपने क्षेत्र के लोगों को भामाशाह स्वास्थ्य बीमा योजना के तहत निःशुल्क उपचार लाभ दिलाने के लिए काफी सजगता से काम कर रहे हैं। गत 4 दिसम्बर को शहीद अविनाश माहेश्वरी स्कूल भगवानगंज, 15 जनवरी को नर्सिंग पुरा रामनगर स्थित लिटिल ब्लोसम सैकंडरी स्कूल, 15 फरवरी तो तारागढ़ स्थित दरगाह हजरत मीरां साहब र.अ, 26 फरवरी को ख्वाजा गरीब नवाज हॉस्पिटल, चिश्तिया शादी हॉल, दरगाह क्षेत्र एवं गत 5 मार्च को प्रकाश रोड नगरा स्थित नानकी पैलेस पर मित्तल हॉस्पिटल एवं जय अम्बे नवयुवक सेवा ट्रस्ट के तत्वावधान में आयोजित श्रृंख्लाबद्ध निःशुल्क सुपरस्पेशियलिटी चिकित्सा एवं परामर्श शिविरों में भी क्षेत्रीय पार्षदों की प्रेरणा से बहुत से क्षेत्रवासी चिकित्सा एवं परामर्श लाभ लेने पहुंचे थे। शिविर में आए अनेक रोगियों ने भामाशाह स्वास्थ्य बीमा योजना में निःशुल्क उपचार लाभ भी पाया।

निदेशक डॉ दिलीप मित्तल ने बताया कि मित्तल हॉस्पिटल अजमेर संभाग का एकमात्र एनएबीएच मान्यता प्राप्त हॉस्पिटल है जो कि भामाशाह स्वास्थ्य बीमा योजना के अन्तर्गत हृदय रोग, ब्रेन व स्पाइन रोग, गुर्दा रोग, कैंसर रोग, पथरी, प्रौस्टेट व मूत्र रोगों के उपचार के लिए अधिकृत है। अब तक हृदय रोग, कैंसर सर्जरी, ब्रेन व स्पाइन सर्जरी, मूत्र रोग से जुड़े ऑपरेशन एवं डायलिसिस आदि के 750 से अधिक जरूरतमंद रोगियों को भामाशाह स्वास्थ्य बीमा योजना में निःशुल्क स्वास्थ्य लाभ पहुंचाया जा चुका है। इनमें 90 से अधिक हृदय रोगियों की एंजियोग्राफी व एंजियोप्लास्टी की गई हैं। ओपन हार्ट सर्जरी के जरिए 80 से अधिक दिल के रोगियों को राहत मिली है। इनमें हृदय की बाईपास सर्जरी, दिल के वाल्व रिपेयर, रिप्लेसमेंट, आदि केस शामिल हैं, महिलाओं में ब्रेस्ट कैंसर, बच्चे दानी का कैंसर व मूत्र रोगों से जुड़े पथरी, प्रोस्टेट 60 से अधिक रोगियों नेे मित्तल हॉस्पिटल में उपलब्ध दूरबीन द्वारा सर्जरी की सुविधाओं का लाभ पाया है।
अगला षिविर 2 अप्रेल को भक्तिधाम माकड़वाली रोड पर——-
निदेशक मनोज मित्तल ने बताया कि मित्तल हॉस्पिटल एंड रिसर्च सेंटर एवं जय अम्बे नवयुवक सेवा ट्रस्ट, अम्बे माता मंदिर बजरंगगढ़ चौराहा अजमेर के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित श्रृंखलाबद्ध निःशुल्क चिकित्सा एवं परामर्श शिविरों के तहत छठवां शिविर डॉ हेडगेवार स्मृति सेवा प्रन्यास, अजमेर के सौजन्य से 2 अप्रेल को प्रातः 10 से 1 बजे तक चारण साहित्य शोध संस्थान, भक्तिधाम, माकड़वाली रोड अजमेर पर आयोजित होगा। इस शिविर में वार्ड संख्या 54 से 60 तक के क्षेत्रवासियों को लाभांवित करने का ध्येय रखा गया है। वैसे शिविर में कोई भी जरूरतमंद रोगी निःशुल्क चिकित्सा एवं परामर्श लाभ प्राप्त कर सकता है। मित्तल ने बताया कि शिविर के आयोजन में भारत विकास परिषद, सेवा भारती पंचशील हाऊसिंग बोर्ड कॉलोनी विकास समिति, पंचशील ए, बी, सी ब्लॉक विकास समितियां, प्रबुद्ध मंच, पूज्य सिंधी पंचायत पंचशीलनगर,सहित बहुत सी वार्ड व कॉलोनी विकास समितियांे व संस्थाओं का सहयोग व
नगर निगम वार्ड 54 से 60 में ये इलाके आते हैं—-
वार्ड 60 के अन्तर्गत ईदगाह, रातीडांग, मित्र नगर, वार्ड 59 में फ्रेण्डस कॉलोनी, चोरसियावास, गांधी नगर, बालाजी नगर, गौरी नगर, अभियंता नगर, किसान कॉलोनी, चित्रकूट, अरावली बिहार, चीता नगर, आदि क्षेत्र, वार्ड 58 के पंचशील ए, बी, सी ब्लॉक, गणेश ग्वाडी, वार्ड 57 के बलदेव नगर, जनता कॉलोनी, केशव नगर माधव नगर, रामदेव नगर कच्ची बस्ती, यूआईटी क्वार्टर जी ब्लॉक, वार्ड 56 के सागर विहार, वैशाली नगर, वार्ड 55 के आंतेड बस्ती, छतरी योजना, एलआईसी कॉलोनी, राजीव कॉलोनी, शांतिपुरा, आनन्द नगर, हिम्मत नगर, साकेत कॉलोनी, वार्ड 54 में क्रिश्चियन गंज, कैलाशपुरी आदि इलाका आता है।
सन्तोष गुप्ता
प्रबन्ध जनसम्पर्क/ 9116049809

error: Content is protected !!