सामूहिक आसनों के साथ रामचरितमानस का संगीतमय पाठ होगा
नसीराबाद रोड, बिहारी गंज स्थित ऊँ श्री पंचमुखी हनुमान श्री रामचरणेश्वर महादेव मंदिर पर आगामी चैत्र शुक्ला प्रतिपदा से नवरात्रि महोत्सव का आयोजन 28 मार्च से किया जा रहा है। इसके तहत 28 मार्च से 4 अप्रैल 2017 तक प्रतिदिन सांयकाल 7 बजे से रामचरितमानस का सामूहिक आसनों पर संगीतमय नवाह्न पारायण अजमेर के विभिन्न मानस मण्डलों द्वारा किया जाएगा।
उक्त जानकारी देते हुए मंदिर ट्रस्ट अध्यक्ष राकेश कुमार शर्मा ने बताया कि इस आयोजन हेतु परिवार सहित एक आसन निर्धारित किया गया है जिसका उद्देश्य भगवान राम के जन्मदिन के अवसर रामचरित मानस में वर्णित राम के जीवन की गाथा को समाज में पारिवारिक मूल्यों को पुनसर््थापित करना है।
सचिव आलोक मिश्रा ने बताया कि रामायण पाठ हेतु आसनों का पंजीकरण पंचमुखी हनुमान मंदिर, बिहारीगंज पर ही किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि 5 अप्रैल को रामनवमी पर श्रीराम दरबार का महाभिषेक किया जाएगा तथा 11 अप्रैल को हनुमान जयन्ती पर इस महोत्सव का समापन होगा। इस अवसर पर पंचमुखी हनुमान का विशेष श्रृंगार भी किया जाएगा।
(राकेश कुमार शर्मा)
मंदिर अध्यक्ष
9414259410