पुलिस थाना केकडी में पुलिस अनुसंधान में कडी से कडी जोडने पर परिवादी धन्नराज निवासी प्रान्हेडा ने रिपोर्ट पेश की उसके आधार कार्ड व उसके फोटो के आधार पर फर्जी तरीके से दुकानदार विवेक सैन पुत्र रमेश चन्द जाति सैन निवासी प्रान्हेडा थाना केकडी जिला अजमेर ने सीम जारी कर दी इस पर फर्जीवाडे से सीम ब्लैक मैल के गिरोह को उपलब्ध कराने पर प्रकरण सख्या 144/2017 धारा 420,419,465,468,471,474,120बी,भादस में दर्ज कर श्रीमान राकेश पाल सिंह आर.पी.एस./वृत्ताधिकारी वृत्त केकडी के निर्देशन में अनुसंधान शुरू कर ब्लैकमेल प्रकरण के अभियुक्तों को परिवादी धन्नराज निवासी प्रान्हेडा के आधार कार्ड व फोटो से फर्जी तरीके से सीम उपलब्ध कराने वाले दुकानदार विवेक सैन पुत्र श्री रमेश चन्द जाति सैन उम्र 24 साल निवासी प्रान्हेडा पुलिस थाना केकडी जिला अजमेर को एस.एच.औ. हरिराम कुमावत द्वारा किया मुल्जिम विवेक सैन को कल दिनांक 19.03.2017 को न्यायालय में पेश किया जावेगा। अभियुक्त विवेक की गिरफ्तारी से ओर खुलासा होने की सम्भावना पुलिस को नजर आ रही है। ब्लैकमेल प्रकरण में पुलिस बडा खुलासा करने के लिये कडी से कडी जोडने हेतु अनुसंधान कर रही है।
राजकार्य मे बाधा पहुचाने व मारपीट करने वाले के विरूद्व मुकदमा दर्ज
पुलिस थाना रामगंज में खानपुरा मे विधुत विभाग के कनिष्ठ अभियंता (एचएमटी) राहुल नारायण कुण्डारा व अन्य कर्मचारीयों द्वारा बिजली चोरी करने वालो के खिलाफ कार्यवाही करने के दौरान क्षैत्र खानपुरा मे मोहम्मद फारूख द्वारा बिजली चोरी करने पर उक्त टीम द्वारा कार्यवाही करते समय, उक्त बिजली विभाग की टीम पर मोहम्मद फारूख द्वारा राजकार्य मे बाधा पहुचाने व गाली गलोच मारपीट करने पर विरूद्व मुकदमा नं 92/17 दिनंाक 19.03.17 धारा 332,353 भादस एंव 3(1)(आर)(एस) 3(2)(5ए) एससी/एसटी एक्ट मे दर्ज कर अनुसंधान श्रीमान वृताधिकारी वृत एससी/एसटी सैल अजमेर द्वारा किया जा रहा है।