विश्व रंगमंच दिवस पर होंगे दो दिवसीय आयोजन
अजमेर/कला व साहित्य के प्रति समर्पित संस्था ‘नाट्यवृंद‘ द्वारा विश्व रंगमंच दिवस व संस्था के 31 वें स्थापना दिवस के अवसर पर दो दिवसीय रंगमंचीय आयोजन होंगे। पहले आयोजन के तहत आज रविवार 26 मार्च, 2017 को सांय 5 से 8 बजे तक छतरी योजना उद्यान में आंतेड़ कच्ची बस्ती के बच्चों के लिए प्रसिद्ध रंगकर्मी उमेश कुमार चौरसिया के निर्देशन में ‘नाट्य चौपाल‘ लगायी जाएगी, जिसमें नाट्यविधा की प्रायोगिक जानकारी व प्रशिक्षण दिया जाएगा। यह जानकारी देते हुए संयोजक अंकित शांडिल्य, समन्वयक बबली राजपूत और रामचरण बंसल ने बताया कि कच्ची बस्ती में रहने वाले वंचित व उपेक्षित बच्चों को नाट्यविधा से परिचित कराने का यह प्रथम प्रयास सेवा भारती के सहयोग से किया जा रहा है। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि मदस विश्वविद्यालय में शिक्षा विभाग के डीन प्रो. नगेन्द्र सिंह होंगे तथा विशिष्ट अतिथि नगर निगम में उपायुक्त ज्योति ककवानी रहेंगी। विशेषज्ञ वक्ता के रूप में क्षेत्रीय शिक्षा संस्थान के प्रो. आयुष्मान गोस्वामी परम्परागत नाट्य शैलियों की जानकारी देंगे। कार्यक्रम के सह-संयोजक दिनेश खंण्डेलवाल, निर्मल सहवाल व इमरान खान होंगे।
अंकित शांडिल्य
संयोजक संपर्क-9413687287
उमेश कुमार चौरसिया-9829482601