अजमेर 25 मार्च 2017 राजस्थान राज्य कर्मचारी महांसघ (भामस)के तत्वाधान में मॉडल बालिका उच्च माध्य0 विद्यालय अजमेर में नव संवत्सर व होली स्नेह मिलन समारोह भारत माता व सरस्वती माता के चित्र पर माल्यार्पण व दीप प्रज्जवलन से प्रारम्भ हुआ ।
स्वागत सम्बोधन में महासंघ के जिलाध्यक्ष श्री प्रहलाद शर्मा ने अतिथियो का परिचय देते हुये उनके सम्मान में सभी के तिलक कर स्वागत किया ।
समारोह के मुख्य वक्ता राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के महानगर संघचालक श्री सुनील दत्त जैन ने सम्बोधित करते हुये कहा कि सृष्टि की रचना जब हुई वह दिन नवसंवतसर था और सम्राट विक्रमादित्य ने इसी दिन राज्य की स्थापना की और सनातन धर्म के ईष्ट भगवान श्री राम का राज्याभिषेक भी इसी दिन हुआ अतः इस दिवस की महत्ता और अधिक है ।
राज0 मंत्रालयिक कर्मचारी परिषद के प्रदेष कार्यकारी अध्यक्ष श्री महेन्द्र कुमार तीर्थाणी ने कहा कि इस दिवस पर हमें एक दूसरे को बधाई, संदेष और घरो पर मांगलिका पताकाएॅ फहरानी चाहिये ताकि भारतीय संस्कृति का वैभव फैेले तथा आम जन में व्यापक प्रसार हो श्री तीर्थाणी ने कहा कि सनातन अनुसार सरकारी कर्मचारियो के बजट वित्तीय वर्ष के साथ साप्ताहिक अवकाष मंगलवार व बुधवार की व्यवस्था हो।
प्रदेष महामंत्री रणधीर सिंह कच्छावा ने प्राकृतिक महत्व को बताते हुये कहा कि बसंत के प्रारम्भ में प्रतिपदा से यह वर्ष प्रारम्भ होता है जो उल्लास,उमंग और चारो ओर प्रकृति में खुष्बू बिखेरता है तथा फसलो के पकने पर किसानो की महनत का पूरा फल प्राप्त होता है।
समारोह में कोषाध्यक्ष वंष प्रदीप सिंह, षिक्षक संघ अजयमेरू के अध्यक्ष विष्णु सिंह राठौड ने भी सम्बोधित किया। इस अवसर पर महेष शर्मा, अषोक केसवाणी, लक्ष्मण तुनगारिया, निगम चन्द, दीपक सक्सैना, राजकुमारी लखवानी, नयनतारा चिकित्सा विभाग की आईरिष रोज, अंजू अरोडा, षिक्षा विभाग के अध्यक्ष जितेन्द्र मोयल, जय सिंह शेखावत, नरेन्द्र भाटिया, महेन्द्र लखारा, शम्भू सिंह चौहान, भंवर सिंह राठौड़, विष्णू सिंह राठौड़, अमृत अग्रवाल, भंवर लाल जादम, सत्यनारायण मित्तल, चन्दन सिंह कटारिया सहित विभिन्न विभाग के कर्मचारी सम्मिलित हुए।
समारोह का संचालन महासंघ के जिलाध्यक्ष प्रहलाद शर्मा व आभार जिलामंत्री अषोक शर्मा ने किया अंत में सभी द्वारा सामूहिक राष्ट्रगान से हुआ। कार्यक्रम का शुभारंभ भारत माता व माँ सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण व दीप प्रज्वलन कर किया गया। देष-भक्ति व संगठन गीत मुकेष आर्य व घनष्याम ठारवाणी ने प्रस्तुत किया।
(प्रहलाद षर्मा)
जिलाध्यक्ष
9414927244
