नवसंवत्सर साईकिल रैली 30 मार्च को

रैली में भाग लेने वाले प्रतिभागियों के हुए रजिस्ट्रेशन

apna ajmerअजमेर 28 मार्च 2017। सामाजिक सरोकारों को समर्पित संस्था अपना अजमेर द्वारा चलाए जा रहे जाग्रति अभियान वाहन मुक्त शनिवार के पिछले 7 माह से प्रत्येक शनिवार को संगोष्ठीयाँ व रैलियों का आयोजन कर पैट्रोल व डीजल वाहनों से मुक्त करने का संकल्प दिलवाने का कार्य कर रही है। इसी कड़ी में नवसंवत्सर के अवसर पर 30 मार्च को पर्यावरण जागरूकता नवसंवत्सर साईकिल रैली निकाली जाएगी।
संस्था के सूत्रधार कंवल प्रकाश किशनानी ने बताया कि अपना अजमेर, अजमेर मंडल खेलकूद संघ एवं उत्तर पश्चिम रेलवे महिला कल्याण संगठन के संयुक्त तत्वावधान में रैली आयोजित की जायेगी। आज डी.आर.एम. कार्यालय कैम्पस में कैम्प का आयोजन किया गया जिसमें रैली में भाग लेने वाले प्रतिभागियों के रजिस्ट्रेशन किये गये। रजिस्ट्रेशन कराने के लिये पुरुष एवं महिलाओं के साथ स्कूली छात्र-छात्राएं ने करवाया।
संस्था के सम्पर्क प्रमुख विनीत लोहिया ने बताया कि यह रैली प्रातः 7 बजे रेलवे स्टेशन से रवाना होगी। यह रैली मेन रेल्वे स्टेशन से गांधी भवन चौराहा, पृथ्वीराज मार्ग आगरा गेट से होते हुए सिटी पावर हाऊस, अग्रसेन चौराहा, स्वामी कॉम्पलेक्स इंडिया मोटर चौराहा होते हुए डी.आर.एम. कार्यालय के जी.एल.ओ. ग्राउण्ड पर सम्पन्न होगी। रैली में भाग लेने वाले सभी प्रतिभागियों को अपनी साईकिल लेकर आना होगा। इस संदर्भ में अपने रजिस्ट्रेशन स्टेशन रोड स्थित एम.पी. नानकराम एण्ड सन्स केसरगंज और इण्डिया मोटर्स चौराहा स्थित स्वामी कॉम्पलेक्स पर करा सकेंगे। प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र दिये जायेगें।

विनीत लोहिया
सम्पर्क प्रमुख
मो. 9549860966

error: Content is protected !!