विशेष बच्चों के लिए कार्यरत गैर सरकारी संस्था ‘शुभदा’ के विशेष बच्चों ने 28 मार्च, 2017 (मंगलवार) को ‘’नवसंवत्सर’’ का पर्व बी.के कौल नगर स्थित ‘शुभदा स्पेशल स्कूल’ में बडी उमंग, उत्साह व हर्षोल्लास से मनाया। साथ ही विशेष बच्चों ने नवरात्रा के प्रथम दिन माता शैलपुत्री की पूजा आराधना कर आरती उतारी और सुख समृद्धि की मंगलकामना की।
इस अवसर पर विशेष बच्चे के साथ शहर के राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के पदाधिकारी उपस्थित रहे। इन्होनें विशेष बच्चों को नवसंवत्सर के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि हिन्दू धर्म के अनुसार चैत्र मास शुक्ल पक्ष प्रतिपदा को हिन्दु नववर्ष के रूप में मनाते है। आज विक्रम संवत 2074 की शुरूआत हुई है जो कि हिन्दू केलेण्डर के अनुसार नववर्ष का प्रथम दिवस है।
कार्यक्रम की शुरूआत में पधारे हुए अतिथिगणों का विशेष बच्चों ने तिलक लगाकर, श्रीफल व चुनरी भेंट कर नवसंवत्सर की हार्दिक शुभकामनाएं दी। अतिथिगणों ने भी विशेष बच्चों के तिलक लगाकर इन्हें हमेशा स्वस्थ्य व निरोगी रहने की कामना की। साथ ही ‘शुभदा’ संस्था द्वारा विशेष बव्चों के लिए किए जा रहे प्रयासों की सरहाना की।
आज के कार्यक्रम में सोमरत्न आर्य, सुनिलदत्त जैन, मोहनलाल खण्डेलवाल, गोविन्द कुमार, मोहनसिंह यादव, कन्हैयालाल, निरंजन शर्मा, संजय शर्मा, रामचरण उपस्थित थे।
संस्था की संस्थापिका साधना सेन व मुख्य कार्यकारी अधिकारी अपूर्व सेन ने पधारे हुए अतिथिगणों का हार्दिक आभार व्यक्त किया कि इन्होेंने विशेष बच्चों के साथ नवसंवत्सर का पर्व मनाया। कार्यक्रम समाप्ति पर विशेष बच्चों, अतिथिगणों व उपस्थित जन को माता का प्रसाद वितरित किया गया।
इस कार्यक्रम में संस्था परिवार के हितेश झांकल, रानी माथुर, विरेन्द्र, मीनू व शाहीन का सहयोग रहा।
अपूर्व सेन
(मुख्य कार्यकारी अधिकारी)
9460789744
