सिन्धी गीत-संगीत व हास्य से भरी रही शाम

चेटीचण्ड महापर्व के चोदहवें दिन बच्चों की प्रस्तुति ने मन मोह लिया

4120171zअजमेर 01 अप्रैल। पूज्य झूलेलाल जयन्ती समारोह समिति के संयोजन में चेटीचण्ड महापर्व के चौदहवें दिन झूलेलाल जयंती समारोह समिति की ओर से स्वामी कॉम्पलेक्स पर सिन्धी हास्य, गीतों व प्रश्नोत्तरी की प्रतियोगिता आयोजित की गयी।
संयोजक उतम गुरबक्षाणी ने बताया कि कार्यक्रम में सभी प्रतिभागियों ने गीत, संगीत की प्रस्तुति दी। इस अवसर पर बच्चों द्वारा नृत्य की प्रस्तुति दी। चुटकले प्रतियोगिता में सभी ने हास्य व्यंग सुनाकर आये सभी दर्शकों को लोटपोट होने पर मजबुर कर दिया । आये सभी दर्शकों ने तालिका बजाकर प्रतिभागियों का उत्साह बढ़ाया।
सिन्धी गीत प्रतियेागिता में सती हरवानी, किशनी लालवानी, भरत गोखलानी, हेमी हीरानी, पुनम छबलानी, लवीना, मीरा हीरानी, चन्दा थदानी, यश चोटलानी, प्रिया टेकवानी, सुनील मानवानी, निर्मला लखवानी, जानू, मीना भाटिया, लीलावन्ती आसवानी, गीता मटाई ने भाग लिया। उन्होने जीऐ मुहिंजी सिंघ, अलाइजे छामे राजी आहे……., दिल द्जिे दिल वारन खे………, जे को खीर पिए सो वीर थे…….. आदि गीत प्रस्तुत किये।
चुटकले प्रतियोगिता में हेमा हीरानी दासमल, गोविन्द मनवानी, कृष्णा मेघानी, शंकर सबनानी, प्रताप छबलानी ने भाग लिया।
कार्यक्रम के प्रारम्भ में ईष्ट झूलेलाल व स्वामी हिरदाराम साहेब के चित्र पर माल्यार्पण व दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का प्रारम्भ किया। कार्यक्रम का संचालन उत्तम गुरूबक्षानी व अनिता शिवनानी ने किया। कार्यक्रम में निर्णायक की भूमिका कमल भुलानी, जी.डी. वृंदानी, हरी चन्दानी ने अदा की। स्वागत भाषण कंवल प्रकाश किशनानी ने और धन्यवाद हरी चन्दानी ने दिया।
गीत प्रतियोगिता का परिणाम
सिन्धी गीत प्रतियोगिता में प्रथम भरत गोखलानी, द्वितीय सुनील मनवानी व निर्मला लखवानी और तृतीय मोहिव चंचलानी रहे।
इस अवसर पर प्रकाश जेठरा, राम मटाई, लाल नाथानी, गोविन्द जेनानी, नेवंदराम बसरमलानी, खुशीराम ईसरानी, पार्षद मोहल लालवानी, नारायणदास थदानी, पुष्पा साघवानी, गिरधर तेजवानी, अनीता शिवनानी, खेमचन्द नारवानी, ईसर भंभानी, रमेश मेघानी उपस्थित थे।
प्रमुख संस्थाओं के पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं जिसमें नरेन शहाणी भगत, कंवल प्रकाश किशनानी, भगवान कलवाणी, गिरधर तेजवाणी, हरी चन्दनाणी, जगदीश अबिचंदाणी, राधाकिशन आहूजा, मुखी कन्हैयालाल, जी.डी. वृदांणी, रमेश टिलवाणी, जगदीश भाटिया, हरीश गिदवाणी, ईसर भम्भाणी सहित कार्यकर्ता उपस्थित थे।
02 अप्रैल रविवार को आयोजित होने वाले कार्यक्रम
संयोजक दिशा किशनानी ने बताया कि 2 अप्रैल सायं 6 बजे से सिन्धी व्यंजन व लाडा प्रतियोगिता का आयोजन सिन्धी समाज महासमिति की ओर से स्वामी कॉम्पलैक्स पर किया जायेगा

कंवल प्रकाश किशनानी
मो. 9829070059

error: Content is protected !!