सिंधी व्यंजनों का लिया लुप्त
अजमेर 02 अप्रैल। पूज्य झूलेलाल जयन्ती समारोह समिति के संयोजन में चेटीचण्ड महापर्व के पन्द्रहवें दिन झूलेलाल जयंती समारोह समिति की ओर से स्वामी कॉम्पलेक्स पर सिन्धी व्यंजन व लाडा प्रतियोगिता आयोजित की गयी।
संयोजक दिशा किशनानी ने बताया कि सिन्धी व्यंजन व लाडा प्रतियोगिता में करीब 89 प्रतिभागियों नें भाग लिया। लाडा प्रतियोगिता में ढाई साल की बच्ची से लेकर 70 साल की बुजुर्ग महिलाओं नें भाग लिया । परम्परागत् लाडों की प्रस्तुति से सिंधी संस्कृति जीवंत हो उठी । लाडा प्रतियोगिता में प्रथम सुनील निर्मला एंण्ड सहयोगी, व्दितीय आशा एंण्ड सहयोगी, तृतीय हर्षिता एंण्ड गु्रप रहे। लाडा प्रतियोगिता में बुजुर्गो व महिलाओं नें लाडों में ‘‘मुहिंजा वह्या लाडा शल्ल राज माणिन्दें….., हिक सोन जो रूपयों अल्ला डे अल्ला…….., रख संदली ते पैर मुहिन्जा मोर लाडा…….,जैसी प्रस्तुतियां दी जिनमें पूनम छबलानी एंण्ड ग्रुप निषा जसवानी मय गु्रप स्वेता शर्मा ग्रुप, मीरा हीरानी एंण्ड गु्रप व अन्य प्रतिभागियों व्दारा प्रस्तुतियां दी गई ।
सिंधी ताम व्यंजन प्रतियोगिता में कढी चावल, दाल पकवान, साई भाजी पुलाव, टिकी छोला, संयु पटाटा , सियल फुलका, चोपा, कोकी चटनी, जैसे कई व्यंजन प्रतिभागियों व्दारा लाये गये जिन प्रतिभागियों नें भाग लिया। इस प्रतियोगिता में प्रथम गीमा आहुजा, द्वितीय चंदा थदानी व तृतीय पिं्रसी घनषानी व वंदना अबिचंदनानी, चतुर्थ लीलावंती आसवानी व पंचम सेजल नारवानी रहे। गीता मटाई, रीना लालवानी, इन्द्रा केसवानी, संतोष शिवनानी, काजल जेठवानी इत्यादि नें भाग लिया ।
कार्यक्रम के प्रारम्भ में ईष्ट झूलेलाल व स्वामी हिरदाराम साहेब के चित्र पर माल्यार्पण व दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का प्रारम्भ किया। कार्यक्रम का संचालन अनिता शिवनानी ने किया। कार्यक्रम में निर्णायक की भूमिका चन्दा साधवानी, रामचंद खूबचन्दानी, मुस्कान जसवानी, शकुन्तला अछरिया, नारी बागानी, गिरधर तेजवानी ने अदा की। स्वागत भाषण कंवल प्रकाश किशनानी ने और धन्यवाद हरी चन्दानी ने दिया।
इस अवसर पर नरेन शहाणी भगत, कंवल प्रकाश किशनानी, गिरधर तेजवाणी, हरी चन्दनाणी, महेन्द्र कुमार तीर्थाणी, जगदीश अबिचंदाणी, राधाकिशन आहूजा, जी.डी. वृदांणी, रमेश टिलवाणी,प्रकाश जेठरा,नंेंवन्दराम बसरमलानी,धनश्याम भगत, वासदेव आसवानी, जयप्रकाश मंधाणी, नारायणदास थदानी, राम मटाई, ईसर भंभानी, प्रिया भंभानी, नरेश रावलानी को शामिल किया गया है।
3अप्रैल सोमवार को आयोजित होने वाले कार्यक्रम
संयोजक जयप्रकाश मंघाणी नें बताया कि 3 अप्रैल को सायं 6 बजे से झूलेलाल छठी उत्सव पूज्य झूलेलाल मन्दिर, चौरसियावास रोड पर होगा, जिसमें श्रीझूलेलालजी का नामकरण संस्कार होगा तथा सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया जायेगाा दिलिप मंगलानी नें बताया कि नसरपुर दरबार में भी शाम को 6 बजे छठी उत्सव मनाया जायेगा
कंवल प्रकाश किशनानी
मो. 9829070059