प्रतियोगिता के लिये विभिन्न समितियों गठित
क्रिकेट टुर्नामेंट में एक वार्ड से दो टीमों की जगह तीन-तीन टीमों की प्रविष्ठियां
अजमेर 03 अप्रैल 2017। पंडित दीनदयाल उपाध्याय जन्मशताब्दी क्रिकेट प्रतियोगिता का अजमेर दक्षिण विधानसभा का आयोजन 14 अप्रैल से 7 मई तक किया जाएगा।
इस संदर्भ में आदर्श नगर प्रेम प्रकाश आश्रम में दक्षिण विधानसभा क्षेत्र की तीनों मण्डलों की बैठक विधायक व मंत्री अनिता भदेल की उपस्थित में आयोजित की गयी। विभिन्न समितियों बनाई गयी। दक्षिण विधानसभा क्षेत्र में क्रिकेट टुर्नामेंट को लेकर काफी उत्साह है और जहां एक वार्ड से दो टीमें आनी थी उसकी जगह तीन-तीन टीमों की प्रविष्ठियां आयी है। उन सब को देखते हुए आज से क्वालीफायड मैच चन्द्रवरदाई स्टेडियम पर तकनीकि समिति द्वारा प्रारम्भ कर दिये है।
श्रीमती भदेल ने बताया कि दक्षिण विधानसभा क्षेत्र के 32 वार्डों से दो दो टीमों का चयन कर कुल 64 टीमों का गठन किया जायेगा। 12 अप्रैल को सांय 04 बजे ड्रॉ निकाला जायेगा जिसमें 64 टीमों का टाईम टेबल ब्रोशर का विमोचन किया जायेगा। उन्होने यह भी जानकारी दी कि समस्त आवेदक जिन्होने अपने प्रतियोगिता में आवेदन दिेय थे जो लगभग 1500 है। उन सभी के लिये प्रतियोगिता के उद्घाटन से पूर्व भव्य लक्की ड्रा निकाला जायेगा। जिसमें चयनीत टीम के अतिरिक्त व समस्त खिलाड़ी जिन्होने आवेदन किया है। वह इस लक्की ड्रा के पात्र होगें।
14 अप्रैल सांय 4 बजे चंद्रवरदाई खेल स्टेडियम पर पंडित दीनदयाल उपाध्याय जन्मशताब्दी क्रिकेट प्रतियोगिता का विधिवत शुभारंभ होगा। भव्य रंगारंग कार्यक्रम के साथ 64 टीमों की मार्च विजेता टीम को नगद पुरस्कार के रुप में 51 हजार रुपए और उप विजेता टीम को 31 हज़ार की राशि के साथ ही उत्कृष्ट खिलाडि़यों को व्यक्तिगत पुरस्कार भी प्रदान किए जाएंगे। कार्यक्रम का संचालन उपमहापौर सम्पत सांखला ने किया। अंत में धन्यवाद भाजपा प्रदेश कार्यसमिति के सदस्य कंवल प्रकाश किशनानी ने दिया। क्रिकेट प्रतियोगिता के संयोजक संदीप भार्गव ने पूरी जानकारी दी।
इस अवसर पर झलकारी बाई, आदर्श , आर्य मण्डल अध्यक्षों व उनकी कार्यकारिणी व बूथ अध्यक्षों के साथ आनन्द सिंह राजावत, डॉ. अरविन्द शर्मा (गिरधर), मुकेश खींची, बलराज कच्छावा, हेमन्त सांखला, गौरव टांक, राजेश घाटे, दलजीत सिंह, कमल पंवार, सोहन शर्मा
सम्पत सांखला संदीप भार्गव
उपमहापौर अध्यक्ष, राधे फाउण्डेशन
सह-समन्वयक समन्वयक
मो. 9414003177 मो.9829087087