पुलिस थाना आदर्षनगर में पुर्णाराम मोडाराम जाति जाट उम्र 32 वर्ष निवासी सोमलसर हाल नौखा मोहनपुरा पानी की टंकी च्े नोखा जिला बीकानेर ने उपस्थित थाना होकर एक लिखित रिपोर्ट इस आशय की पेश की कि दिनांक 14.03.17 की रात्रि में आदर्शनगर में ट्रक में बेठे हुए को कार में आये 05 व्यक्तियों ने खिचंकर नीचे उतार कर मारपीट की तथा जेब में रखे 5,000 रूपये लुटकर फरार हो गये आदि रिपोर्ट पर प्रकरण संख्या 60ध्17 धारा 395 आईपीसी में दर्ज कर अनुसंधान एसआई भागचन्द के जिम्मे किया।दौराने अनुसंधान श्रीमान जिला पुलिस अधीक्षक महोदय नितिनदीप बलग्गन के आदेश पर सहायक पुलिस अधीक्षक वृत दक्षिण शहर अजमेर सुश्री मोनिका सैन के निर्देशन में थानाधिकारी नरपतसिंह पु0नि0 के सुपुर्विजन में थाना से टीम गठीत कर मुल्जिमान की तलाश की गई । दिनांक 17.03.17 को मुल्जिम याकूब को गिरफतार करप्रकरण हाजा में प्रयुक्त वाहन कार नम्बर त्श्र-37-ब्।-5632 को जप्त किया गया व अन्य मुल्जिम अकबर, सत्तु, हिमान्शु एवं समीर खान के ठिकानों पर मुखबीर मामूर कर तलाश की गई । मुल्जिम हिमान्शु एवं समीर खान को आज दिनांक 03.04.17 को गिरफ्तार किया गया । एवं वारदात में लूटे गये रूपये बरामद किये गये । अन्य मुल्जिमान अकबर व सत्तु की तलाश जारी है । पुलिस टीम रू-01. भागचन्द एसआई 02. बाबूलाल विश्नोई एएसआई03. राजपाल सिंह हैड 04. सत्यपाल सिंह 05. अनिल कुमार 06. हेमन्त कुमार 07. जगदीश
दो-दो अलग अलग स्थानो पर ताष पत्ती से जुआ खेलते 6 मुल्जिम गिरफ्तार
पुलिस थाना रामगंज में पुलिस अधीक्षक जिला अजमेर के निर्देषानुसार जुआ सटटा के खिलाफ चलाये जा रहे विषेष अभियान के तहत पवन कुमार हैड पवन कुमार जाप्ता द्वारा टैम्पू स्टैण्ड चन्द्रबरदाई नगर अजमेर पर दबिष देकर ताष पत्ती से रूपये हारजीत का दांव लगाकर जुआ खेल रहे कर रहे मुल्जिमान 1- ईष्वर पुत्र सुरता जाति चीता उम्र 35 साल निवासी सोमलपुर थाना रामगंज अजमेर 2- अनवर पुत्र समदा जाति चीता उम्र 35 साल निवासी सोमलपुर थाना रामगंज अजमेर 3- देवीलाल पुत्र मानसिंह जाति रावत उम्र 45 साल निवासी जवाहर की नाडी रामगंज अजमेर को गिरफ्तार कर मुल्जिमान के कब्जे से 5110 रू व ताष पत्ती जप्त कर मु0न0 107/17 धारा 13 आरपीजीओ मे दर्ज किया गया एंव किषन सिंह हैड मय जाप्ता द्वारा एचएमटी के पीछे खण्डरो मे दबिष देकर ताष पत्ती से रूपये हारजीत का दांव लगाकर जुआ खेल रहे कर रहे मुल्जिमान 1 अब्दुल पुत्र सुल्तान जाति चीता उम्र 40 साल निवासी सोमलपुर थाना रामगंज अजमेर 2 जितेन्द्र झां पुत्र प्रमोद कुमार जाति ब्राहम्मण उम्र 34 साल निवासी म0न0 379/27 अखाडेवाली गली जौन्सगंज थाना रामगंज अजमेर 3 दीपक पुत्र जगदीष जाति तेली उम्र 21 साल निवासी म0न0 6/11 अजय सोसायटी चन्द्रबरदाई नगर थाना रामगंज अजमेर को गिरफ्तार कर मुल्जिमान के कब्जे से 4630 रू व ताष पत्ती जप्त कर मु0न0 108/17 धारा 13 आरपीजीओ मे दर्ज किया गया।
शांती व्यवस्था भंग करने के आरोप में एक आरोपी गिरफ्तार
पुलिस थाना रामगजं मे क्षैत्र शांती व्यवस्था भंग करने पर दीपक कुमार पुत्र अमरचंद जाति साधु उम्र 43 साल निवासी केषवगली भगवानगंत थाना रामगंज अजमेर को धारा 151 जाफौ मे गिरफ्तार किया गया।
299 सीआरपीसी में वांछित मुल्जिम गिरफ्तार
पुलिस थाना केकडी में मु0नं0 509/15 धारा 379 आईपीसी में 299 सीआरपीसी में वांछित मुल्जिम आरीफ मौहम्मद उर्फ पोलू पुत्र कालू खां जाति मुसमान निवासी देवगांव पुलिस थाना केकडी जिला अजमेर को जगदीष प्रसाद उप नि0 द्वारा गिरफ्तार किया जाकर न्यायालय में पेष किया गया।