अजमेर, 4 अप्रेल। मित्तल हॉस्पिटल एण्ड रिसर्च सेन्टर में सोमवार से एंडोक्राइनोलॉजिस्ट डॉ आर के शर्मा ने अपनी नियमित सेवाएं फिर से प्रारंभ कर दी हैं।
एक सादा समारोह में हॉस्पिटल के निदेशक सुनील मित्तल ने बुके भेंट कर डॉ. शर्मा का हॉस्पिटल परिवार की ओर से स्वागत किया। चिकित्सालय के कई डाक्टर्स ने भी कार्यक्रम में हिस्सा लिया।
इस अवसर पर हॉस्पिटल के मुख्य कार्यकारी अधिकारी एस. के. जैन ने हॉस्पिटल के चिकित्सा विशेषज्ञों से परिचय कराते हुए बताया कि एंडोक्राइनोलॉजिस्ट डॉ आर के शर्मा ने 1988 में जे एल एन मेडिकल कॉलेज अजमेर से एम बी बी एस और एमडी करने के पष्चात एम्स नई दिल्ली से एंडोक्राइनोलॉजी में डीएम की उपाधि प्राप्त करते हुए विषेष दक्षता प्राप्त की। इसके बाद आपने घीसीबाई मित्तल हॉस्पिटल एंड रिसर्च सेंटर अजमेर में एंडोक्राइनोलॉजिस्ट के रूप में वर्ष 2006 से 2013 तक अपनी नियमित सेवाएं दीं। पुनः मित्तल हॉस्पिटल एंड रिसर्च सेंटर अजमेर में अपनी नियमित सेवाएं देने से पूर्व डॉ शर्मा गीतांजली मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल, उदयपुर में रोगियों को परामर्ष लाभ दे रहे थे।
डॉ. शर्मा मधुमेह, थॉयराइड विकार, मोटापा, असंतुलित विकास, अनियमित महावारी, हड्डियों की कमजोरी, सेक्स संबंधी विकार, अत्यधिक मूत्र आना, पैराथॉयराइड एड्रनलिन तथा पिट्युटरी ग्रंथी से संबंधित विकार के उपचार में सिद्धहस्त हैं । डॉ शर्मा के अजमेर मित्तल हॉस्पिटल में सेवाएं देने से अजमेर संभागवासियों को लाभ मिल सकेगा।
कार्यक्रम में हॉस्पिटल के निदेशक सुनील मित्तल, डॉ. दिलीप मित्तल, मनोज मित्तल सहित हॉस्पिटल के चिकित्सक एवं अधिकारीगण उपस्थित थे।
