शिक्षकों की समस्याओं के समाधान हेतु लगेंगे समाधान शिविर

बुधवार को आयोजित जनसुनवाई कार्यक्रम में जिला प्रमुख वंदना नोगिया ने दिये निर्देश

zp 05-04-17 (1)अजमेर 05 अप्रेल। जिला प्रमुख जनसुनवाई में शिक्षा विभाग से संबधित कर्मचारीयों से जुड़ी समस्याओं के प्रकरणों को गंभीरता से लेते हुए शिक्षको को राहत देने के लिए जिला प्रमुख वंदना ने जिला शिक्षा अधिकारी प्रारम्भिक को मई माह में प्रत्येक गुरूवार को जिले की सभी ब्लॉक शिक्षा अधिकारी कार्यालयों द्वारा जिला स्तर पर शिविर आयोजित कर शिक्षकों से जुड़ी सभी समस्याओं का समाधान करने हेतु निर्देशित किया।
बुधवार को जिला परिषद कार्यालय में आयोजित जनसुनवाई कार्यक्रम की समीक्षा में शिक्षा विभाग से जुड़ी समस्याओं के 20 प्रकरण लम्बित पाये गए। जिला प्रमुख वंदना नोगिया ने लम्बित सभी प्रकरणों को निस्तारण सात दिवस में कर पालना रिर्पोट भिजवाने हेतु जनसुनवाई में उपस्थित विभागीय अधिकारियों को निर्देशित किया है, साथ ही शिक्षकों की समस्याओं का समाधान करने हेतु मई माह में डीईओं कार्यालय में शिविर लगाकर राहत पहुंचाने के निर्देश दिये है। बुधवार को आयोजित जनसुनवाई में लोहरवाड़ा ग्राम पंचायत के निलम्बित ग्राम सेवक ओमप्रकाश लखारा ने बहाल करवाने, ग्राम पंचायत नांद के लेसवा निवासी उम्मेदसिंह राठौड़ ने सत्र 2016-17 के ग्राम पंचायत नांद के पालनहार योजना के लाभार्थियों को भुगतान दिलाने, ग्राम पंचायत खरवा के पूर्व सरपंच रतनलाल ने 2002 के 57 हजार के ऑडिट आक्षेप के निरस्त करवाने, सराधना निवासी कुर्बान अली ने ग्राम में पेयजल किल्लत को समाप्त करने हेतु पानी नियमित सप्लाई करवाने की गुहार लेकर जिला प्रमुख जनसुनवाई में पहुंचे।
जुलाई 2016 से नही हुआ पालनहार योजना का भुगतान :- जिले के अनाथ बच्चों को सहारा देने के लिए राज्य सरकार द्वारा सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग द्वारा संचालित पालनहार योजना में ग्राम पंचायत नांद के लेसवा ग्राम में माह जुलाई 2016 से भुगतान नही मिलने का मामला भी जनसुनवाई में पहुंचा है। ग्राम के निवासी उम्मेदसिंह राठौड़ ने जिला प्रमुख वंदना नोगिया को अवगत कराया कि ग्राम के अनाथ बच्चों को पालनहार योजना राशि का भुगतान प्राप्त नही हो रहा है, जिससे बच्चों को आर्थिक परेशानी हो रही है। जिला प्रमुख वंदना नोगिया ने उपनिदेशक सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता संजय सांवलानी को मामले की जॉच कर तत्काल कार्यवाही करते हुए अनाथ बच्चों को राहत पहुंचाने के निर्देश दिये। बुधवार को आयोजित जिला प्रमुख जनसुनवाई में सहायक वनसरक्षक गजेन्द्रसिंह पंवार, जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय से प्रदीप महरोत्रा, चिकित्सा विभाग से डा. मोहित देवल, कृषि विभाग से अतिरिक्त उपनिदेशक केसी मेघवंशी, मनरेगा अधिशाषी अभिंयता पंकज शर्मा, पंचायत प्रसार अधिकारी मुकेश काकाणी सहित अधीनस्थ पॉचों विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।

(विकास जादम)
जिला समन्वयक, आईईसी
जिला परिषद, अजमेर
9829357770, 9530300419

error: Content is protected !!