श्याम भजन संध्या में देर रात तक झूमे भक्त

0403ब्यावर, 6 अप्रेल। श्री माधोपुरिया मोहल्ला गणगौर समिति की ओर से गणगौर पर्व उत्साह व उमंग के साथ मनाया जा रहा है। इस मौके पर यहां श्याम भजन संध्या का आयोजन किया गया। मेला संयोजक भरत मंगल, तिलक बाबेल, अमित बंसल, प्रेम गोयल, घनश्याम गर्ग, महेंद्र सलेमाबादी ने श्याम बाबा का पूजन कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। श्रीश्यामा श्याम वंदना परिवार के गायक गोपाल वर्मा ने गजानंद किरपा करियो जी.. भजन गाकर आराधना की। इसके बाद राम को पाना है तो हनुमान भज प्यारे.., मैया नवरात्रों में जब घर में आती है.., आनंद के झूले में झूले राधा और गिरधारी.., सगळा ने राजी राखो म्हारा श्याम धणी.. जैसे सुमधुर भजनों की सरिता बहाई तो भक्त झूम उठे। अंत में पंखिड़ा ओ पंखिड़ा.. भजन पर सभी भक्तों ने गरबा कर नवरात्रि पर्व की खुशियां मनाई। निशांत मंगल, गौरव गर्ग, चर्चित मंगल, हेमंत शर्मा, राकेश भंडारी ने भी भजनों की प्रस्तुति दी। प्रवक्ता सुमित सारस्वत ने बताया कि कार्यक्रम में ईसर-गणगौर, मां अंबे, लक्ष्मी माता, राम-हनुमान, शिव-पार्वती की मनमोहक झांकी सजाई गई। कार्यक्रम में अंकित गर्ग, अंकुर मित्तल, मोहित अरोड़ा, संस्कार मंगल, सुमित सारस्वत, गौतम सोलीवाल, श्याम गोयल, उर्मिला भाटी, अंजू गर्ग, आनंदी सोनी, माधुरी गर्ग, तन्वी अग्रवाल, सुरभि गोयल, प्रियांशी अग्रवाल, अरविंद बंसल, दीपेश गोयल, चिराग गर्ग, राहुल अग्रवाल, नितेश गोयल, लोकेंद्र गर्ग, कपिल गर्ग, पवन रायपुरिया सहित कई भक्तों ने देर रात तक भक्ति का आनंद लिया।

error: Content is protected !!