मित्तल हॉस्पिटल में चर्म रोग विषेषज्ञ डॉ. राहुल शर्मा की सेवाएं फिर शुरू

zzअजमेर, 7 अप्रेल। मित्तल हॉस्पिटल एण्ड रिसर्च सेन्टर में चर्म रोग विषेषज्ञ डॉ. राहुल शर्मा ने अपनी नियमित सेवाएं फिर से प्रारंभ कर दी हैं।
एक सादा समारोह में हॉस्पिटल के निदेशक सुनील मित्तल ने बुके भेंट कर डॉ. शर्मा का हॉस्पिटल परिवार की ओर से स्वागत किया। चिकित्सालय के कई डाक्टर्स ने भी कार्यक्रम में हिस्सा लिया।
इस अवसर पर हॉस्पिटल के मुख्य कार्यकारी अधिकारी एस. के. जैन ने हॉस्पिटल के चिकित्सा विशेषज्ञों से परिचय कराते हुए बताया कि चर्म रोग विषेषज्ञ डॉ राहुल शर्मा ने सी. एम. सी वैलूर से चर्म विनिरेलॉजी एंड लेप्रोसी में एम डी की उपाधि प्राप्त की है। चेन्नई स्थित इण्डियन इंस्टीट्यूट ऑफ विनिरेलॉजी से डॉ राहुल ने एच.आई.वी एवं यौन संक्रमण संबंधित बीमारियों के उपचार का विषेष प्रषिक्षण एवं कुषलता पाई है। डॉ. राहुल को इन्स्टीट्यूट से चर्म रोग सर्जरी में फेलोषिप भी प्राप्त है।
सी ई ओ जैन ने बताया कि डॉ. राहुल बच्चों में चर्म रोगों के उपचार की खास दक्षता रखते है। डॉ राहुल पूर्व में भी घीसी बाई मेमोरियल मित्तल हॉस्पिटल एंड रिसर्च सेंटर, पुष्कर रोड अजमेर में अपनी सेवाएं दे चुके हैं। विगत वर्षों में डॉ. राहुल उदयपुर स्थित गीतांजली मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल में अध्यापन एवं सेवाएं देने के बाद फिर से अजमेर लौटे हैं।
डॉ. राहुल के मित्तल हॉस्पिटल में सेवाएं देने से अजमेर संभाग और आस-पास के जिलों के चर्म रोगियों को एग्ज़ीमा, एलर्जी, सोरियासिस, त्वचा पर छाले, सफेद दाग, एसएलई, स्केलेरोडर्मा, बाल झड़ना, यौन संक्रमण, एचआईवी, कुष्ठ रोग, व कॉस्मेटिक सर्जरी का परामर्ष एवं उपचार लाभ सहज मिल सकेगा।
कार्यक्रम में हॉस्पिटल के निदेशक सुनील मित्तल, डॉ. दिलीप मित्तल, मनोज मित्तल सहित हॉस्पिटल के चिकित्सक एवं अधिकारीगण उपस्थित थे।

error: Content is protected !!