अजमेर दिनांक 8 अप्रैल
24 वे तीर्थंकर भगवान महावीर स्वामी के जन्मकल्याणक दिवस 9 अप्रैल को महावीर इंटरनेशनल अजमेर के तत्वावधान में सकल श्वेतांबर समाज द्वारा एक रक्तदान शिविर का आयोजन किया जाएगा। महावीर इंटरनेशनल अजमेर के मीडिया प्रभारी पी. सी. जैन (गंगवाल) ने बताया कि भगवान महावीर स्वामी के 2616 वें जन्मकल्याणक महोत्सव के पावन पर्व पर महावीर इंटरनेशनल अजमेर के तत्वावधान में सकल श्वेतांबर समाज द्वारा श्री वर्धमान स्थानकवासी जैन श्रावक संघ महावीर भवन पंडाल, मणि पुंज के पास बी के कौल नगर अजमेर में दिनांक 9 अप्रैल को प्रातः 9:00 बजे से 1:00 बजे तक रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया है।
महावीर इंटरनेशनल अजमेर के अध्यक्ष वीर जिनेश सोगानी, अंतरराष्ट्रीय उपाध्यक्ष वीर अनिल कुमार लोढा ने महावीर इंटरनेशनल के नियमित रक्तदाताओं एवं अन्य उत्साहित सामाजिक कार्यकर्ताओं से अनुरोध किया है कि इस अवसर पर अधिक से अधिक संख्या में भाग लेकर आयोजन को सफल बनाएं.
पी. सी. जैन (गंगवाल)
मीडिया प्रभारी
महावीर इंटरनेशनल, अजमेर
9414003852