शिक्षा के साथ संस्कार आवश्यक – प्रो. देवनानी

वासुदेव देवनानी
वासुदेव देवनानी
अजमेर, 8 अप्रेल। शिक्षा राज्यमंत्राी प्रो. वासुदेव देवनानी ने पीसांगन में राजकीय प्राथमिक विद्यालय इन्द्रा काॅलोनी में सर्व शिक्षा अभियान के द्वारा 14.5 लाख की राशि से निर्मित कक्षा कक्षों एवं अन्य विकास कार्यों के लोकार्पण अवसर पर कहा कि विद्यार्थियों को शिक्षा के साथ-साथ भारतीय संस्कृति एवं संस्कारों को प्रदान किए जाने की आवश्यकता है। लोकार्पण समारोह को जिला प्रमुख सुश्री वंदना नोगिया, नसीराबाद विधायक श्री राम नारायण गुर्जर एवं पूर्व उप जिला प्रमुख श्री पुखराज पहाड़िया ने भी संबोधित किया। नसीराबाद विधायक श्री गुर्जर ने विधायक स्थानीय क्षेत्रा विकास कोष से 5 लाख की लागत का हाॅल बनवाने की घोषणा की। जिला प्रमुख सुश्री नोगिया ने जिला परिषद के माध्यम से विद्यालय की चारदीवारी एवं वृक्षारोपण करवाने की घोषणा की।
प्रो. देवनानी ने कहा कि विद्यालय में दो अतिरिक्त कक्षा कक्षों, एक प्रधानाध्यापक कक्ष, एक पौषाहार कक्ष, शौचलय सुविधाएं एवं जल मन्दिर का शुभारम्भ होने से छात्रों एवं शिक्षकों को सुविधा मिलेगी। शिक्षकों को अध्यापन कार्य करवाने के अलावा विद्यार्थियों के सर्वार्गींण विकास पर भी ध्यान देना चाहिए। बचपन में विद्यार्थियों में डाले गए संस्कार जीवन भर साथ देते है। भारतीय संस्कृति को नई पीढ़ी में स्थानान्तरित करने का उत्तरदायित्व शिक्षकों पर है। युवा पीढ़ी के संस्कारित होने से माता पिता को वृद्धावस्था में पूर्ण सेवा प्राप्त हो जाती है।
जिला प्रमुख सुश्री वंदना नोगिया ने कहा कि सरकार शिक्षा की अलख जगाने में हर तरीके से प्रयास कर रही है। समाज के प्रत्येक व्यक्ति को चाहिए कि अपने बच्चों को राजकीय विद्यालयों में शिक्षा दिलाएं।
इस अवसर पर सर्व शिक्षा अभियान के एडीपीसी श्री दिनेश कुमार ओझा स्थानीय गणमान्य नागरिक, जनप्रतिनिधि एवं अभिभावक उपस्थित थे।

प्रो. देवनानी ने किया कक्षा कक्षों का शिलान्यास
अजमेर, 8 अप्रेल। शिक्षा राज्यमंत्राी प्रो. वासुदेव देवनानी ने शनिवार को राजकीय मोइनिया इस्लामिया उच्च माध्यमिक विद्यालय में राष्ट्रीय माध्यमिक शिक्षा अभियान के द्वारा 32.4 लाख की लागत से निर्मित होने वाले 4 अतिरिक्त कक्षा कक्षों का शिलान्यास किया। शिलान्यास समारोह में लगभग 25 हजार की लागत के वाॅटर कूलर प्रदान करने वाले भामाशाह अध्यापिका श्रीमती अर्चना झाला एवं जल मन्दिर का निर्माण करवाने वाले सेवा निवृत अध्यापक श्री राजेन्द्र तिवारी को सम्मानित किया गया।
उन्होंने कहा कि अध्यापकों को समाज एवं छात्रा के हित में भी तन मन धन से सहयोग प्रदान करना चाहिए। राजकीय विद्यालयों के अध्यापकों को समाज के प्रति कर्तव्यों का पालन करने में आगे रहना चाहिए। उन्हें नियमित तौर पर प्रतिदिन एक घण्टा अभिभावकों एवं विद्यार्थियों को विद्यालय समय के अतिरिक्त देना चाहिए। विद्यार्थियों में देश भक्ति की भावना विकसित करने के लिए उनमें बचपन से ही संस्कारों का निर्माण करने की आवश्यकता है। आंगनबाड़ी केन्द्रों को विद्यालय परिसर में संचालित करके पूर्व प्राथमिक शिक्षा प्रदान की जा रही है। इसके पश्चात 5 वर्ष तक की आयु के बच्चे विद्यालयों में प्रवेश ले सकेंगे। राजकीय विद्यालयों के अध्यापकों को समाज के प्रति कर्तव्यों का पालन करने में आगे रहना चाहिए। उन्हें नियमित तौर पर प्रतिदिन एक घण्टा अभिभावकों एवं विद्यार्थियों को विद्यालय समय के अतिरिक्त देना चाहिए।
उन्होंने कहा कि राज्य सरकार राजकीय विद्यालयों में शिक्षा की गुणवत्ता बढ़ाने के लिए कृत संकल्पित है। इसी का परिणाम है कि गत् वर्षों में इन विद्यालयों के परीक्षा परिणाम तथा नामांकन में वृद्धि दर्ज की गई है। विद्यालयों को समस्त भौतिक एवं मानवीय संसाधनों की उपलब्धता सुनिश्चित की गई है। राजकीय विद्यालयों में विद्यार्थियों का शत प्रतिशत परिणाम होना चाहिए। विद्यार्थी 5वीं एवं 8वीं परीक्षा बोर्ड के माध्यम से देंगे इससे उनकी योग्यता में निखार आएगा। 8वीं बोर्ड का परिणाम आने तक विद्यार्थियों को 9वीं कक्षा में अस्थायी प्रवेश देकर अध्ययन करवाया जाएगा।
इस अवसर पर नगर निगम के महापौर श्री धर्मेन्द्र गहलोत, पार्षद श्रीमती रूचि श्रीवास्तव, शिक्षा विभाग के उप निदेशक श्री जीवराज जाट, जिला शिक्षा अधिकारी श्री कैलाश चंद झंवर, रमसा के एडीपीसी श्री रामनिवास गालव, अरविंद यादव एवं स्थानीय नागरिक उपस्थित थे।

विश्व धरोहर दिवस पर प्रवेश निःशुल्क
अजमेर, 8 अप्रेल। विश्व धरोहर दिवस 18 अप्रेल के अवसर पर राज्य के समस्त राजकीय संग्राहलयों एवं संरक्षित स्मारकों में देशी-विदेशी पर्यटकों का प्रवेश निःशुल्क रहेगा। यह जानकारी पुरातत्व एवं संग्राहलय विभाग के निदेशक श्री हृदेश कुमार शर्मा ने दी।

राज्य सफाई कर्मचारी आयोग के उपाध्यक्ष का यात्रा कार्यक्रम
अजमेर, 8 अप्रेल। राज्य सफाई कर्मचारी आयोग के उपाध्यक्ष श्री चन्द्र प्रकाश टायसन सोमवार 10 अप्रेल को प्रातः 11.30 बजे पुष्कर पहुंचेंगे। वे दोपहर 12.15 बजे सफाई कर्मचरियों एवं अधिकारियों के साथ बैठक करेंगे।

error: Content is protected !!