अजमेर, 10 अप्रैल।
अजयमेरु लेडीज सोशल सोसाइटी का वार्षिकोत्सव कार्यक्रम आज स्वामी कॉम्पलैक्स में चौथी मंजिल पर रखा गया। सोसायटी की अध्यक्ष दिशा प्रकाश किशनानी ने बताया कि कार्यक्रम डॉ. सी.बी.गेना के मुख्य आतिथ्य व श्रीमती सरिता गेना के विशिष्ट आतिथ्य में किया गया। कार्यक्रम में गत वर्ष किये गये समाज सेवा के कार्यो पर समीक्षा की गई। साथ ही कार्यक्रम में सांस्कृतिक व नुक्कड़ नाटक ‘बेटी बचाओं’ का मंचन भी किया गया। सोसायटी की सभी सदस्यों ने बढ़-चढ़कर भाग लिया। सभी ने अपनी दक्षता अनुसार कार्यक्रम को काफी रोचक बनाया। नीरू जैन व नंदिता चौहान ने मंच संचालन किया।
कोशाध्यक्ष नंदिता चौहान ने गत वर्श का आय व्यय का ब्यौरा दिया। उपाध्यक्ष निषिता देवनानी ने बताया कि गत वर्श में किये गये सदस्यों को बेस्ट प्रोजेक्ट, बेस्ट फन व बेस्ट एक्टिव मैम्बर के अवार्ड डॉ.सी.बी.गेना व सरिता गेना ने दिये।
सोसायटी की सचिव मोन्टू कर्णावट ने बताया कि क्लब की रानी गोयल, निशिता देवनानी, रोमा जैन, मुस्कान शर्मा, स्वाति भगतानी, ममता चौहान, मंजुला जैन, नेहा जयसिंघानी, मोनिका चेनानी, रीना जैन, रष्मि तुल्सीयानी, रविन्द्र कौर, मेघा षर्मा, सारिका षर्मा, कला आसवानी, लक्ष्मी षर्मा ने इस कार्यक्रम में साथ देकर इस वार्शिकोत्सव को सफल बनाया। संस्था में 5 नये सदस्य नीनू राठौर, मुस्कान जस्सुजानी, सवलीन कौर, पूजा चतुर्वेदी व अंजू जुडे़।
अन्त में दिषा प्रकाष किषनानी ने सभी का आभार व्यक्त किया ।
