ब्यावर, 10 अप्रैल। उपखण्ड अधिकारी कार्यालय में मंगलवार 11 अप्रैल को सायं 4 बजे स्ट्रीट वैण्डर नीति, यातायात सलाहकार समिति एवं सड़क सुरक्षा नीति को लेकर एक आवश्यक बैठक आयोजित होगी, जिसकी अध्यक्षता उपखण्ड अधिकारी श्री पीयूष समारिया करेंगे।
तय ऐजेण्डा के मुताबिक इस महत्वपूर्ण बैठक में उपखण्ड अधिकारी द्वारा विभागीय अधिकारियों के साथ गत बैठक कार्यवाही की क्रियान्विति पर ‘‘सड़क सुरक्षा नीति‘‘ पर विचार-विमर्श किया जाएगा। साथ ही शहर में यातायात पर अस्थायी अतिक्रमण हटाने पर, स्ट्रीट वैण्डर नीति के तहत में फल-सब्जी के ठेला वालों को चयनित स्थानों पर बैठाने, टैक्सी व टैम्पों के स्थान निर्धारण, संकेतकों /पार्किंग स्थलों के निर्धारण, ट्रांसपोर्ट नगर की स्थापना पर ,उपखण्ड स्तरीय यातायात इत्यादि बिन्दुओं पर चर्चा होगी। –00–
भूमि अवाप्ति के मुआवजा चैक वितरण हेतु शिविर 11 अप्रैल को
ब्यावर,10 अप्रैल। राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 8 पर ब्यावर-गोमती खण्ड पर सड़क निर्माण प्रयोजन से निकटवर्ती ग्राम खेड़ादांती में अवाप्त की गई भूमि संबंधी मुआवजा चैक वितरण शिविर 11 अप्रैल को प्रातः 10 से सायं 5 बजे तक उपखण्ड कार्यालय ब्यावर परिसर स्थित मीटिंग हॉल में आयोजित होगा।
सक्षम प्राधिकारी एवं उपखण्ड अधिकारी ब्यावर पीयूष समारिया के अनुसार राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 8 ब्यावर-गोमती खण्ड निर्माण हेतु उपखण्ड क्षेत्रा आ रहे गांवों में भूमि अवाप्ति के अन्तर्गत आबादी/सिवायचक भूमि में स्थित संरचनाओं का भुगतान पारित अवार्ड व सत्यापित स्वामित्व प्रमाण पत्रा से संरचना धारकों को मुआवजा राशि दिये जाने के अनुक्रम में 11 अप्रैल को ग्राम खेड़ादांती हेतु चैक वितरण शिविर लगाया जाएगा, अतः संबंधित पटवारी एवं भू-अभिलेख निरीक्षक शिविर स्थल पर आवश्यक रूप से उपस्थित होकर पात्रा व्यक्तियों की पहचान कराना सुनिश्चित करेंगे।–00–
छात्रावृत्ति ऑनलाईन आवेदन करने के लिए अंतिम अवसर
ब्यावर, 10 अप्रैल। सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग द्वारा उत्तर मैट्रिक छात्रावृत्ति ऑनलाइन आवेदन भरने का विद्यार्थियों एवं शिक्षण संस्थाओं के लिए 15 अप्रैल 2017 तक अंतिम अवसर दिया गया है।
सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के अनुसार शिक्षण संस्थाओं को विद्यार्थियों से प्राप्त ऑनलाइन आवेदन पत्रा की गहन जांच कर पात्रा आवेदन पत्रा स्वीकृतकर्ता अधिकारी को फॉरवर्ड करने की अंतिम तिथि 20 अप्रैल 2017 होगी। –00–