हनुमान जन्मोत्सव के पावन अवसर पर विशाल वाहन रैली

zआज दिनांक 11 अप्रैल 2017एमंगलवार हनुमान जन्मोत्सव के पावन अवसर पर धर्म रक्षा समिति द्वारा द्वारा विशाल दो पहिया वाहन रैली का आयोजन किया गया जिसमे लगभग दो हजार दो पहिया वाहनो पर लगभग 3500 से 4000 युवाओं ने भाग लिया
रैली मे युवाओ का जोश देखते ही बनता था ए रैली का जगह.जगह पुष्पवर्षा द्वारा भव्य स्वागत हुआ रैली का पूरा मार्ग जय श्री राम के नारो से गुंजायमान हो गया रैली लोनगिया अस्पताल से आरम्भ होकर दरगाह बाजारएनालाबाजारएमदारगेटएक्लॉक टॉवरएकावंडस पूरा होते हुए गांधी भवनए चूड़ीबाजारएनयाबाजार होते हुए नागफनी डूंगरी वाले बालाजी मंदिर पहुँची
बालाजी महाराज की माहाआरती के बाद भोजन प्रसादी रखी गई

रमेश सोनी
अध्यक्ष
धर्म रक्षा समिति

error: Content is protected !!