प. दीनदयाल जन्म शताब्दी क्रिकेट प्रतियोगिता 14 अप्रैल से 07 मई 2017 तक
अजमेर 11 अप्रैल 2017। पण्डित दीनदयाल उपाध्याय जन्म शताब्दी क्रिकेट प्रतियेागिता का आयोजन दक्षिण विधानसभा क्षेत्र के 32 वार्डो की 14 अप्रैल से 07 मई 2017 तक आयोजित की जायेगी। प्रतियोगिता का बुधवार 12 अप्रैल को सांय 4 बजे चन्द्रवरदाई नगर स्थित पृथ्वीराज चौहान खेल मैदान पर टी-20 क्रिकेट प्रतियोगिता का ड्रॉ कार्यक्रम जारी किया जायेगा। जिसमें अजमेर दक्षिण विधानसभा क्षेत्र के अन्तर्गत आने वाले सभी 32 वार्डो की 64 टीमों के खिलाड़ी सम्मलित होगें।
इस प्रतियोगिता की आयोजक महिला एवं बाल विकास राज्य मंत्री श्रीमती अनिता भदेल ड्रॉ के ब्रोशर को जारी करेगी एवं सभी युवा खिलाडि़यों से व्यक्तिगत संवाद कर पं. दीनदयाल जी के जीवन एवं समाज के प्रति दृष्टिकोण पर प्रकाश डालेगी। श्रीमती भदेल इस प्रतियोगिता में भाग लेने वाले समस्त खिलाड़ी जिनका आयु वर्ग 16 से 25 वर्ष है इस युवा पीढ़ी को प्रोत्साहित करेगी।
क्रिकेट प्रतियोगिता के संयोजक संदीप भार्गव ने बताया कि इस अवसर पर सभी भाग लेने वाले खिलाडि़यों को इस आयोजन के बारे में जानकारी प्रदान की जायेगी व खेल मैदान परिसर में इस क्रिकेट प्रतियोगिता के निमित एक प्रतियोगिता कार्यालय का भी उद्घाटन श्रीमती अनिता भदेल द्वारा किया जायेगा।
सह संयोजक व उपमहापौर सम्पत सांखला ने बताया कि इस प्रतियोगिता में व्यवस्थाओं के बारे में व अन्य सूचनाओं के बारे में जानकारी दी जायेगी। इस अवसर पर दक्षिण विधानसभा के भाजपा कार्यकर्ता भी उपस्थित रहेगें। आज खेल मैदान पर एक बैठक भी आयोजन की गई जिसमें कल होने वाले कार्यक्रम एवं 14 अप्रैल को होने वाले उद्घाटन समारोह की तैयारियों के बारे में विस्तृत चर्चा की गई। उद्घाटन पर आयोजित होने वाले सांस्कृतिक एवं रंगारंग कार्यक्रम को भी अंतिम रूप दिया गया। इस हेतु रंगारंग कार्यक्रम में भाग लेने वाले बालक एवं बालिकाओं ने जमकर अभ्यास किया।
कंवल प्रकाश किशनानी ने बताया कि प्रतियोगिता में होने वाले कार्यक्रम की अन्य व्यवस्थाओं के बारे में विस्तार से तैयारियों का अवलोकन किया। मैदान पर पानी इत्यादि की व्यवस्था भी सुनिश्चित की गई है। खिलाडि़यों की सुविधाओं का विशेष ध्यान रहे इस पर विभिन्न समितियों ने चर्चा की।
सम्पत सांखला संदीप भार्गव
उपमहापौर अध्यक्ष, राधे फाउण्डेशन
सह-समन्वयक समन्वयक
मो. 9414003177 मो.9829087087