प्रधानमंत्री आवास योजना के भूमिहीन लाभार्थियों को होगा भूमि आंवटन

zila parishad thumbअजमेर 11 अप्रेल। जिले में अम्बेडकर जयन्ती के अवसर पर 14 अप्रेल से शुरू होन वाले शिविरों में प्रधानमंत्री आवास योजना के भूमिहिन परिवारों को एक विशेष अभियान चलाकर भूखण्डों का आवंटन कर पट्टा जारी करने हेतु जिले के सभी विकास अधिकारीयों को निर्देशित कर दिया गया है।
जिला परिषद मुख्य कार्यकारी अधिकारी निकया गोहाएन ने बताया कि पट्टा अभियान शिविर 14 अप्रेल शुक्रवार को शिविर की शुरूआत की जायेगी। अम्बेडकर जयन्ती के पश्चात् प्रत्येक सोमवार एवं गुरूवार को प्रत्येक पंचायत समिति की दो-दो ग्राम पंचायतों में शिविर आयोजित कर ग्राम पंचायतों में पट्टाहीन पात्र परिवारों को आबादी भूमि के पट्टे एवं भू-खण्ड़ आंवटित किये जाने हेतु शिविर लगाकर ग्रामीणों को लाभान्वित किया जायेगा। जिले में ग्राम पंचायतों में लगने वाले विशेष शिविर 14 अप्रेल से शुरू होकर 12 जुलाई 2017 को समाप्त होगें।

ये कार्य भी होगें शिविरों मेंः-पट्टा आवंटन एवं भूमि नियमन कार्य के साथ-साथ प्रधानमंत्री आवास योजना के भूमिहिन लाभार्थियों को भूमि आंवटन, नरेगा वार्षिक कार्य योजना 2017-18 सं संबधित ग्राम पंचायत कार्यो की भूमि संबधित रिकार्ड पटवारी से प्राप्त करना, भूमिहिन श्रमिकों का सर्वे एवं जॉबकार्ड जारी करना,नरेगा जीयोटेगिग कार्य,जॉबकार्ड सत्यापन एवं श्रमिक कार्ड पंजियन करने का कार्य भी प्राथमिकता से किया जायेगा।

(विकास जादम)
जिला समन्वयक, आईईसी
जिला परिषद, अजमेर
9829357770, 9530300419

1 thought on “प्रधानमंत्री आवास योजना के भूमिहीन लाभार्थियों को होगा भूमि आंवटन”

Comments are closed.

error: Content is protected !!