रामकेश हत्याकांड के इनामी अपराधी सहित चार गिरफतार

¬(दो पिस्टल,दो देशी कटटा,चार मैगजीन तथा 29 जिन्दा
कारतुस बरामद व एक मोटर साईकिल बरामद)
( वकील की हत्या करने अजमेर आये थे। )

apradh samacharपुलिस थाना अलवर गेट में रामकेश हत्याकांड में फरार चल रहे दो शुटर 1. रामस्वरूप उर्फ गजनी पुत्र उगमाराम जाति जाट उम्र 26 साल निवासी महावीर कॉलोनी सावतसर थाना गॉधीनगर 2. श्री जीतराम चौधरी उर्फ जीतु काकट पुत्र रामचरण चौधरी जाति जाट उम्र 20 साल निवासी काकटों की ढाणी गा्रम नोनन्दपुरा थाना रूपनगढ जिला अजमेर को गिरफ्तार किया है। तथा इनके कब्जे से दो पिस्टल चार मैगजीन तथा दो देशी कटटा तथा 29 जिन्दा कारतुस व एक मोटर साईकिल जब्त की है एव इनके साथी जिन्होने उक्त हत्याकांड के अभियुक्तो को शरण दी है एवं सुरेन्द्र चौधरी वकील निवासी आदर्शनगर अजमेर की हत्या की योजना में शामिल (1).बब्लु सिह चौधरी पुत्र प्रेमाराम डोडवाडिया जाति जाट उम्र 21 साल निवासी डोडवाडियो की ढाणी गा्रम पीगलोद पोस्ट सलेमाबाद थाना रूपनगढ जिला अजमेर ,(2).मनीष जोगी उर्फ मोनु पुत्र रंगनाथ जाति जोगी उम्र 25 साल निवासी राजा रेडडी रजिया कॉलोनी नोनकरण स्कुल के पास मदनगंज को गिरफतार किया गया एव इनके कब्जे से एक देशी कटटा व तीन जिन्दा कारतुस बरामद किये है। रामकेश हत्याकाड में फरार चल रहे बाकि मुल्जिमानो को गिरफतारी के लिए जिला पुलिस अधीक्षक नितिनदीप ब्लगन के निर्देश पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक भोलाराम के निर्देशन में एवं सहायक पुलिस अधीक्षक मोनिका सेन के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया। उक्त टीम ने फरार चल रहे मुल्जिमानो को पिछले ढाई माह से लगातार पीछा करते हुए उक्त मुल्जिमानो की पतारसी हेतु एवं आगामी कार्ययोजना हेतु पतारसी की गई जिसमें टीम को यह पता चला कि उक्त गैग का सरगना वरूण चौधरी रामकेश हत्याकॉड के बाद अजमेर शहर में अपना वर्चस्व बनाने के लिए तथा अवैध रूप से वसुली करने के लिए एवं अपने चाचा धर्मेन्द्र चौधरी के खिलाफ लोगो की हत्या करने की साजिश रची थी उसी साजिश के तहत उक्त वरूण व उसके गुर्गे गजनी तथा जीतु कॉकट ने सबसे पहले अनिल खरपाल निवासी वैशाली नगर अजमेर को मारने की योजना बनाई थी।उक्त योजना के तहत वरूण ने अपने पुराने साथी हिम्मतसिह उर्फ बॉबी पुत्र लाल सिह जाति राजपुत निवासी रेल्वे क्वार्टर रामगंज अजमेर तथा अपने चेले अभिषेक पुत्र बाबुलाल सिगोंदिया निवासी बन्द कुऐ वाली गली पुलिस लाईन नया बाडा अजमेर को चुना तथा इनको अनिल खरपाल व नफीस चिश्ती की रैकी करने का काम दिया व इनके घर व ऑफिस का पता करके इनको ठिकाने लगाने का निर्देश दिया । जिसके तहत उक्त घटना को अन्जाम देने से पुर्व ही टीम ने उक्त दोनो को गिरफतार कर लिया एवम इनके कब्जे से हथियार (देशी कटटा, कारतुस व कटार ) बरामद किये। उसके बाद उक्त वरूण ने अपने विश्वास पात्र गुर्गे रामस्वरूप उर्फ गजनी व जीतु काकट को अजमेर भेजा । जिसमें उसने वकील सुरेन्द्र चौधरी निवासी आदर्श नगर जो कि रामकेश का मिलने वाला है। को मारने के लिए हथियार देकर भेजा एवम सख्त हिदायत दी कि काम करके ही लोटना इसी क्रम में रामस्वरूप उर्फ गजनी व जीतु कॉकट ने अपने साथियो मनीष जोगी व बबलु चौधरी को इस कार्यवाही को अन्जाम देने में साथ लिया तथा जयपुर में इनके घर पर ये दोनो रूके भी थे उक्त कार्यवाही की भनक भी टीम को लगने पर टीम ने इनका जयपुर में भी गुप्त रूप से जयपुर पुलिस की मदद से पीछा किया एवम कल दिनांक 10.04.17 को मदारपुरा रोड पर वकील सुरेन्द्र चौधरी की हत्या की योजना बनाते समय इनको उक्त हत्याकॉड को अन्जाम देने से पुर्व ही गिरफ्तार कर लिया । 2.वारदात से पुर्व ही गिरफतार:-उक्त रामकेश हत्याकाड के बाद जिला पुलिस अधीक्षक श्रीमान नितिन दीप ब्लगन ने उक्त मामले का स्वय मोनिटरिंग करते हुए ए एस पी मोनिका सेन के नेतृत्व में थानाधिकारी थाना अलवर गेट , सी आई यु प्रभारी वियज सिह उ.नि. ,स उ नि मनोज कुमार व स्पेशल टीम ने करीब 70 दिनांे तक अपराधियो की गतिविधियो व उनके छिपने के स्थान , उनके मिलने वालो पर निगरानी तथा इलेक्ट्रोनिक साधनो द्वारा मुल्जिमानो की हर गतिविधियो का बारिकी से पता करके उनका विश्लेषण करके उक्त मुल्जिमानो को शहर में एक हत्याकॉड को होने से पुर्व ही गिरफतार कर लिया है।3.फरार मुल्जिमानो पर इनाम घोषित थाः- उक्त घटना में फरार मुल्जिमान वरूण चौधरी रामस्वरूप उर्फ गजनी व जीतु काकट पर जिला पुलिस अधीक्षक द्वारा 5-5 हजार रूप्ये का ईनाम धोषित किया था जिसे अजमेर रेन्ज आई जी मालिनि अग्रवाल ने 10-10 हजार रूप्ये कर दिया था। टीम में शामिल सदस्यः- हरिपाल सिह थानाधिकारी पुलिस थाना अलवर गेट अजमेर, रमेंन्द्र सिह थानाधिकारी पुलिस थाना क्लॉक टावर अजमेर , सी आई यु प्रभारी विजय सिह उप निरिक्षक , मनोज कुमार स उ नि , मनोहर सिह हैड, मनोज सिह कानि, रतन सिह कानि , महिपाल सिह, जितेन्द्र सिह कानि, शंकरलाल कानि,कानि मोहनलाल, थाना अलवर गेट से रामकुमार स उ नि , दयानन्द शर्मा स उ नि, श्याम सिह कानि, रामनिवास कानि, कुन्नाराम, कालूराम कानि., फारूख मौहम्मद कानि , मनीष कानि , संदीप कानि, भागचन्द कानि. सी ओ ऑफिस दक्षिण से शंकरसिह, रहीस, हरिश, पुलिस लाईन से कानि संजय व प्रताप सिह शामिल थे।

दो लीटर हथकड शराब जप्त, मुल्जिमा गिरफ्तार
पुलिस थाना रामगंज में पुलिस अधीक्षक जिला अजमेर के निर्देषानुसार अवैध शराब के खिलाफ चलाये जा रहे विषेष अभियान के तहत विजय कुमार सउनि ने जाप्ता के कंजर बस्ती चौराया रामगंज अजमेर पर दबिष देकर मुल्जिमा माली पत्नि श्री रणवीर जाति कंजर उम्र 44 साल निवासी कंजर बस्ती रामगंज अजमेर के कब्जे से 2 लीटर अवैध हथकड शराब जप्त की जाकर मुल्जिमा को गिरफतार कर मुल्जिमा के विरूद्व मु0न0 114/17 दिनंाक 11.04.17 धारा 16/54 आबकारी अधिनियम मे दर्ज किया गया।

शांती व्यवस्था भंग करने के आरोप में एक आरोपी गिरफ्तार
पुलिस थाना रामगंज क्षैत्र में शांती व्यवस्था भंग करने पर संदीप पुत्र चन्द्रमोहन जाति कोली उम्र 35 साल निवासी रेगर बस्ती भगवानगंज थाना रामगंज अजमेर को धारा 151 जाफौ मे गिरफ्तार किया गया।

जुआ खेलते तीन आरोपी गिरफ्तार
पुलिस थाना मसुदा में मुलजिमान 1. सोहन पुत्र भोमा जाति रावत उम्र 50 साल निवासी डाकला की नाडी किराप थाना मसूदा जिला अजमेर 2. श्री सत्यनारायण पुत्र बालुराम जाति कुम्हार उम्र 48 साल निवासी किराप थाना मसूदा अजमेर 3. बालुराम पुत्र रोडमल जाति तेली उम्र 55 साल निवासी किराप थाना मसूदा अजमेर को सार्वजनिक स्थान पर ताश पती से जुआ खेलते हुए धारा 13 आरपीजीओ एक्ट में गिरफ्तार किया जाकर जुआ रकम 390 रूपये व 52 ताश पती को जप्त किया जाकर मुकदमा नं 70/17 धारा 13 आरपीजीओ एक्ट में दर्ज किया गया।

error: Content is protected !!