अजमेर दिनांक 12.04.2017। महापौर श्री धर्मेन्द्र गहलोत की अध्यक्षता में आज दिनांक 12.04.2017 को महापौर कक्ष में अम्बेडकर जयन्ती के उपलक्ष्य में एक मिटिंग आयोजित की गई। जिसमें निर्णय लिया गया कि पूर्व की भांती दिनांक 13.04.2017 को सांय 07.00 बजे अम्बेडकर सर्किल बस स्टेण्ड चौराया पर दीपदान एवम् आतिषबाजी का आयोजन किया जायेगा एवम् दिनांक 14.04.2017 को प्रातः 08.00 बजे निगम परिसर से 6 झांकियॉ एवम् अधिकारी व कर्मचारी जूलुस के रूप में प्रस्थान करेंगे। जूलुस का मार्ग गांधी भवन चौराहे से होते हुए कचहरी रोड, इण्डिया मोटर सर्किल चौराया होते हुए अम्बेडकर सर्किल रहेगा। उक्त आयोजन के सफल संचालन हेतु एक कमेटी का गठन किया गया जिसमें संयोजक सुश्री द्रोपदी देवी को बनाया गया एवम् प्रभारी उपायुक्त श्री गजेन्द्र सिंह रलावता को बनाया गया है।
श्री गजेन्द्र सिंह रलावता ने बताया कि बैठक में संयोजक पार्षद सुश्री द्रोपदी देवी, पार्षद श्री सुनील केन, श्री भवानी सिंह जेदिया, श्री चन्दन सिंह , श्री महेन्द्र जादम, श्रीमति चंचल बैरवाल, सुश्री पिंकी गंुर्जर, सुश्री कीर्ति हाडा, श्रीमति उर्मिला नायक, श्री गोपाल सिंह चौहान, श्री प्रकाष मेहरा, श्री दुर्गाप्रसाद शर्मा, श्री कैलाष कोमल, श्री प्रकाष चन्द वर्मा सहायक लेखाधिकारी, श्री रविन्द्र शर्मा कार्यालय सहायक, श्री मुकेष मुर्जवानी, श्री राजेष बंजारा आदि उपस्थित रहें।
उपायुक्त नगर निगम, अजमेर
