रमेशचंद्र अग्रवाल के निधन पर शहर भाजपा की ओर से दुख व्यक्त

ramesh agarwal 1अजमेर 12 अप्रेल। भारतीय जनता पार्टी अजमेर ने देश भर में अपनी विशिष्ट पहचान रखने वाले वरिष्ठ पत्रकार दैनिक भास्कर के पुरोधा तथा अध्यक्ष श्री रमेशचन्द्र अग्रवालजी के आकस्मिक निधन पर गहरा दु:ख व्यक्त किया है।
भाजपा राष्ट्रीय महामंत्री एवं सांसद भूपेन्द्र यादव, सांसद सावरलाल जाट, शिक्षा राज्यमंत्री वासुदेव देवनानी महिला एवं बाल विकास राज्यमंत्री श्रीमती अनिता भदेल, धरोहर संरक्षण एवं प्रोन्नति प्राधकरण के अध्यक्ष ओकारसिंह लखावत, भाजपा शहर जिलाध्यक्ष अरविन्द यादव देहात जिला अध्यक्ष प्रो. बी.पी. सारस्वत, महापौर धर्मेन्द्र गहलोत, एडीए अध्यक्ष शिवशंकर हेड़ा, जिला प्रमुख वंदना नोगिया, पूर्व मंत्री श्री किशन सोनगरा पूर्व सांसद रासासिंह रावत, पूर्व यू.आई.टी. अध्यक्ष धर्मेश जैन पूर्व विधायक हरीश झामनानी महामंत्री रमेश सोनी,जयकिशन पारवानी उपमहापौर सम्पत सांखला ने स्व. श्री अग्रवाल को श्रद्धांजलि देते हुएकहा कि उनके निधन से देश भर में पत्रकारिता जगत को अपूरणीय क्षति हुई है। लोकतंत्र के चौथे स्तंभ विशेषकर प्रिन्ट मीडिया की भूमिका को प्रभावी बनाने में उनका विशेष योगदान रहा है।
भा. ज.पा. नेताओं ने कहा कि स्व. श्री अग्रवाल ने विपरीत परिस्थितियों में संघर्ष करते हुए भास्कर को देश के सबसे बड़े समूह के रूप में स्थापित करते हुए सदैव स्वस्थ व निष्पक्ष पत्रकारिता पर जोर दिया तथा यह उनकी प्रेरणा ही है कि देश भर में हजारों की तादाद में पत्रकारिता से लोग जुड़े तथा उन्होंने बड़ी संख्या में पत्रकारिता के क्षेत्र में अवसरों का सृजन किया। और आज उनकी प्रेरणा से सभी एकजुटता से अग्रणी होकर अपने दायित्वों का निर्वहन कर रहे हैं।
श्री अग्रवाल को श्रद्धांजलि देते हुए यादव ने कहा कि स्व. श्री अग्रवाल का अजमेर से भी विशेष जुड़ाव रहा है यही कारण है कि 20 वर्ष पूर्व राज्य में जयपुर के पश्चात उन्होंने सर्वप्रथम अजमेर से भास्कर का प्रकाशन किया।

error: Content is protected !!