टी-20 क्रिकेट प्रतियोगिता का ड्रॉ ब्रोशर जारी

प. दीनदयाल जन्म शताब्दी क्रिकेट प्रतियोगिता का शुभारम्भ 14 अप्रैल से

t 20अजमेर 12 अप्रैल 2017। पण्डित दीनदयाल उपाध्याय जन्म शताब्दी क्रिकेट प्रतियेागिता के लिये दक्षिण विधानसभा क्षेत्र के 32 वार्डो की 64 टीमों में 14 अप्रैल से 07 मई 2017 खेले जाने वाले टूर्नामेंट के ड्रॉ समारोह का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता की आयोजक महिला एवं बाल विकास राज्य मंत्री श्रीमती अनिता भदेल द्वारा ड्रॉ का ब्रोशर जारी किया गया और खेल मैदान परिसर में क्रिकेट प्रतियोगिता के निमित एक प्रतियोगिता कार्यालय का भी उद्घाटन किया।
भदेल ने इस अवसर पर कहा कि पण्डित दीनदयाल उपाध्याय की जन्म शताब्दी व डॉ. भीमराव अम्बेडकर जी के जन्म जयंति के अवसर पर यह प्रतियोगिता 14 अप्रैल को सांय 4 बजे प्रारम्भ होगी। दक्षिण विधानसभा क्षेत्र में युवाअेां के लिये ये एक स्वर्णिम अवसर है। जिससे खेल के साथ साथ व्यक्तित्व व शारीरिक विकास भी होगा। खिलाडियों को हम सभी सुविधायें मुहैया कराने को तैयार है परन्तु सभी अनुशासन में रहकर खेल को खेलने में सभी का सहेयाग करें। जानकारी देते हुए बताया कि बूथ स्तर तक के कार्यकर्ताओं व कमेटियों द्वारा पिछले 2 माह में नियमित बैठकर करके इस आयोजन को सफल बनाने का प्रयास किया गया है। बीसीसीआई के नियमों व तकनीकी रूप से जानकार अधिकारियेां का सहयोग लिया जायेगा। प्रतियोगिता में एंपायर का निर्णय अंतिम निर्णय होगा। उन्होने कहा कि इन खिलाडियो में से अनेक खिलाड़ी राज्य स्तर व अन्तर्राष्ट्रीय स्तर पर अजमेर का नाम रोशन करेगें।
मोटिवेटर आर.एस. चोयल ने युवा खिलाडियों को सम्बोधित करते हुए कहा कि जो खिलाड़ी संघर्ष करता है वह खिलाड़ी कभी हार नहीं मानता। जीवन में किसी के सामने याचक न बनने का संकल्प लेना चाहिए। हमारे समय में हमें मैदान ढूढने पड़ते थे तथा आयोजकों से मिलना पड़ता था। परंतु आज क्षेत्रीय विधायक व मंत्री अनिता जी भदेल ने आपको यह सब सुविधायें निःशुल्क उपलब्ध कराकर आगे बढ़ने का मौका दिया है और आपको इसका लाभ उठाते हुए आगे बढ़ना चाहिए। जीवन में यदि व्यक्ति अपना लक्ष्य निर्धारित कर ले तो सफलता उसके आस-पास ही रहती है।
क्रिकेट प्रतियोगिता के संयोजक संदीप भार्गव ने बताया कि चन्द्रवरदाई नगर स्थित पृथ्वीराज चौहान खेल मैदान पर टी-20 क्रिकेट प्रतियोगिता का ड्रॉ कार्यक्रम जारी किया गया। क्रिकेट प्रतियोगिता का उद्देश्य भारत के प्रत्येक शहर, कस्बे से लेकर गांव गांव के युवा क्रिकेट खेल से स्वयं को जुड़ा हुआ मानता है। हम भी खेल के माध्यम से युवाओं को आपस में जोड़े यही मुख्य उद्देश्य है। हमारा प्रयास है इस प्रतियोगिता में ऐसे खिलाड़ी जिनको बड़ी प्रतियोगिता में अपनी प्रतिभा दिखाने का अवसर नहीं मिल पाता उनके लिये यह प्रतियोगिता एक स्वर्णिम अवसर सिद्ध होगा। पण्डित दीनदयाल जी का जीवन दर्शन का मूल बिन्दु अंत्योदय अर्थात समाज के अंतिम छोर पर खडे गरीब का कल्याण हो, यही प्रेरणा लेकर हम भी यह प्रयास कर रहे है कि झुग्गी झोपडी में रहने वाले युवा खिलाडियों को अपनी प्रतिभा दिखाने का अवसर मिले और उन गरीब खिलाडियो की भी पण्डित दीनदयाल शताब्दी वर्ष में अपनी भागीदारी सुनिश्चित करने का समान अवसर प्राप्त हो।
उपमहापौर व प्रतियोगिता सह संयोजक सम्पत सांखला ने बताया कि क्रिकेट प्रतियोगिता के उद्घाटन समारोह में सांस्कृतिक एवं रंगारंग कार्यक्रम का आयोजन किया जायेगा। इस प्रतियोगिता का आकर्षण विजेता टीम को 51 हजार नकद पुरस्कार। उपविजेता टीम को 31 हजार नकद पुरस्कार। श्रेष्ठ बल्लेबाज, गेंदबाज एवं अनेकों व्यक्तिगत पुरस्कार। प्रत्येक आवेदक खिलाड़ी के फार्म संख्या में से लक्की ड्रॉ होगा। उद्घाटन समारोह 14 अप्रैल सांयकाल 4 बजे एवं समापन समारोह 7 मई सांय 6 बजे मय सांस्कृतिक रंगारंग कार्यक्रम आयोजित किया जायेगा।
आयोजन समिति सदस्य कंवल प्रकाश ने बताया कि प्रतियोगिता की वार्डो की टीमों में एक वार्ड से 2 टीमें खेलेंगी जिन्हें दो अलग अलग पुलों में बाटा गया है। कुल 64 टीमों में से 15 अप्रैल से 25 अप्रैल तक रोजाना 6 टीमों के तीन मैच खेले जायेगें। इन मैचों में जीतने वाली 32 टीमों के मैच 25 अप्रैल से 30 अप्रैल तक आमने सामने होगें। इन टीमों से जीतने वाली 16 टीमें के मैच 1 मई से 3 मई तक खेले जायेंगे। यह सभी मैच प्रातः 7 बजे, 11 बजे व दोपहर 3 बजे तक होगें। क्वाटर फाईनल में 8 टीमें 3 मई व 4 मई को खेलेगी। सेमी फाईनल में 4 टीमें 5 मई को व फाईनल में जीतने वाली दोनों टीमें 7 मई को दोपहर 3 बजे फाईनल मैच खेलेंगी।
पूर्व विधायक हरीश झामनानी ने कहा कि श्रीमती भदेल हमेशा अपने विधानसभा क्षेत्र में नये नये नवाचार कर क्षेत्र की जनता को लाभ पहुंचा रही है। युवाओं का मनपसंद खेल क्रिकेट से जोड़कर युवाओं को पण्डित दीनदयाल उपाध्याय के बताये रास्ते की जानकारी भी दे रही है।
कार्यक्रम के प्रारम्भ में भारत माता, पण्डित दीनदयाल उपाध्याय के चित्र पर माल्यार्पण कर कार्यक्रम का प्रारम्भ किया गया। नई परम्परा का प्रारंभ करते हुए यह पुरा आयोजन युवाओं और खिलाड़ियों के लिये समर्पित है। इसलिये समस्त मंचासिन अतिथीयों का स्वागत विभिन्न टीमों के कप्तानों ने किया। यह आयोजन पूर्णतः निःशुल्क है। खिलाडियों के लिये किट, अल्पहार व जलपान की व्यवस्था निःशुल्क की गयी है। जिसका खिलाडियों ने तालियों से जोरदार स्वागत किया।
इस अवसर पर प्रतियोगिता में आयोजन समिति सदस्य आनन्द सिंह राजावत, डॉ. अरविन्द शर्मा, सोहन शर्मा, मुकेश खींची, बलराज कच्छावा, राजेश घाटे, हेमन्त सांखला, दलजीत सिंह, कमल पंवार, दक्षिण विधानसभा क्षेत्र के सभी 32 वार्डो की 64 टीमों के खिलाड़ी व दक्षिण विधानसभा के भाजपा कार्यकर्ता भी उपस्थित थे।

सम्पत सांखला संदीप भार्गव
उपमहापौर अध्यक्ष, राधे फाउण्डेशन
सह-समन्वयक समन्वयक
मो. 9414003177 मो.9829087087

error: Content is protected !!