विद्युत आपूर्ति बाधित

beawar-samacharब्यावर, 12 अप्रैल। विद्युत निगम द्वारा गुरूवार 13 अप्रैल को 33/11 के.वी. सब स्टेशन से ज़ारी 11 के.वी. आशापुरा माता जी फीडर के आवश्यक मरम्मत कार्य की वज़ह से प्रातः 10 से दोपहर 12 बजे तक विद्युत आपूर्ति बंद रहेगी। सहायक अभियन्ता कैलाश चंद जैन सीएसडी द्वितीय के अनुसार प्रभावित क्षेत्रों में आशापुरा मंदिर, भाटी कॉलोनी, सैक्टर नं.चार, राठी हॉस्पिटल, जवाहर भवन, मुक्ता मिश्री के सामने, लोकाशाह नगर के बाहर चक्की के पास, सेन्ट पॉल स्कूल के पीछे, नानेश नगर, उगम राज मेहता वाला ट्रांसफार्मर, शास्त्रा नगर, टेलीफोन कॉलोनी, पार्श्वनाथ हॉस्पिटल चौराहा आदि क्षेत्रों में विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी –00–
आवश्यक मरम्मत एवं रखरखाव के चलते 13 अप्रैल को विद्युत आपूर्ति बंद
ब्यावर, 12 अप्रैल। विद्युत निगम द्वारा गुरूवार 13 अप्रैल को 33/11 के.वी. सब स्टेशन गोविन्दपुरा से ज़ारी 11 के.वी. पीएचईडी फीडर के आवश्यक मरम्मत एवं रखरखाव कार्य की वज़ह से प्रातः 8 से दोपहर 1 बजे तक विद्युत आपूर्ति बंद रहेगी। सहायक अभियन्ता सीएसडी द्वितीय के अनुसार संबधित क्षेत्रों 11 केवी पीएचईडी पानी की टंकी टॉटगढ़ रोड़ इत्यादि में विद्युत आपूर्ति प्रभावित रहेगी। –00–

error: Content is protected !!