अजमेर दिनांक 14.04.2017। नगर निगम द्वारा भारत रत्न संविधान निर्माता डॉ.श्री भीमराव अम्बेडकर साहब की 126 जयन्ती बडी धूमधाम से मनाई गई। इस अवसर पर नगर निगम कार्यालय से भारी मात्रा में अधिकारी/कर्मचारी एवम् पार्षदगण उपस्थित रहें। इस अवसर पर नगर निगम द्वारा एक भव्य शोभायात्रा निकाली गई, जिसको षिक्षा राज्य मंत्री श्री वासुदेव देवनानी, जिला प्रमुख वंदना नोगिया, कांग्रेस के वरिष्ठ नेता श्री हेमन्त भाटी एवम् महापौर श्री धर्मेन्द्र गहलोत द्वारा झण्डी दिखाकर रवाना किया गया। जुलूस में बैण्ड 4 घोडी, जिन पर पार्षद श्री धर्मपाल जाटव, सहायक विधि अधिकारी श्री सज्जन लाल कडेला, राजस्व अधिकारी श्री पवन मीणा, श्रीमति रेखा जैस्वानी सवार होकर चले साथ ही जुलूस में बाबा साहब के जीवन, चरित्र व षिक्षा को दर्षाती हुई 5 झांकिया ट्रकों पर सजाई हुई साथ चली। यह शोभायात्रा निगम कार्यालय से प्रारम्भ होकर गांधी भवन चौराहा, कचहरी रोड, सूचना कन्द्र चौराहा, पुरानी आर.पी.एस.सी. होते हुए अम्बेडकर सर्किल पहुंची जहॉ बाबा साहब की मूर्ति पर श्रद्धासुमन अर्पित किए व बाबा साहब के बताए हुए रास्तों पर चलने की प्रतिज्ञा की। इस अवसर पर उपायुक्त सु.श्री. ज्योति ककवानी, उपायुक्त श्री गजेन्द्र सिंह रलावता, विधि अधिकारी श्री हजारी राम सिरवी, स्वास्थ्य अधिकारी श्री रूपाराम चौधरी, पार्षद एवं आयोजन संयोजिका सु.श्री द्रोपदी कोली, सु.श्री कीर्ति हाडा, श्रीमति उर्मिला नायक, बीना टांक, संतोष मौर्य, श्री श्रवण टोनी, चन्दन सिंह, चन्द्रप्रकाष बोहरा, चन्द्रषेखर बालोटिया, सुनील केन, चन्द्रेष सांखला, दुर्गाप्रसाद आदि अधिकारी/कर्मचारी उपस्थित रहें।
उपायुक्त नगर निगम, अजमेर