अजमेर 15 अप्रेल । भारतीय जनता पार्टी संासद प्रवास योजना के तहत आज भाजपा टोंक के सांसद श्री सुखबीर सिंह जौनपुरिया तथा प्रदेष के ओर से नियुक्त भाजपा अजमेर शहर के प्रभारी सीकर भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष श्री महेष शर्मा ने अजमेर भाजपा पदाधिकारियो, जनप्रतिनिधियो व मंडल अध्यक्ष, मोर्चा की एक आवष्यक संगठनात्मक बैठक ली। संगठन का आधार बढाने तथा केन्द्र व राज्य सरकार के जनहित के कार्याे को नीचे तक प्रभावी रूप से पहुंचाने के विषय पर जिलाध्यक्ष अरविन्द यादव की अध्यक्षता में आयोजित इस बैठक में संगठन कार्यो के विषयवार चर्चा हुई।
बैठक को सम्बोधित करते हुए संासद श्री जौनपुरिया ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी तथा राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री अमित शाह के नेतृत्च में देष भर मेे भाजपा का जनाधार बढ रहा है एक सर्वे का हवाला देते हुए उन्होंने कहा कि वर्तमान परिस्थिति में भी चुनाव हो तो केवल भाजपा को ही 360 से ज्यादा सीटें मिल रही है। जौनपुरिया ने कहा कि उत्तर प्रदेष के चुनाव के बाद कार्यकर्ताओ का जोष व उत्साह बढा है। उन्होंने कहा कि भाजपा कार्यकर्ता आधारित व कार्यकर्ता का सम्मान कर आगे बढने वाली पार्टी है। उन्होंने कहा कि पहली बार लोकसभा में कई वर्षो से लंबिल बिल पारित हुए है वह ओ.बी.सी. बिल या जी.एस.टी., भूमि अधिग्रहण बिल हो। 80 प्रतिषत बिल पास किए गए है । लोकसभा में 100 प्रतिषत काम हुए है जबकि कांग्रेस के पिछले 10 वर्षो के कार्यकाल में स्थिति नगण्य थी।
उन्होंने 6 अप्रैल से 14 अप्रेल तक मनाए गए सप्ताह का जिक्र करते हुए कहा कि बाबा साहब अंबडेकर विद्वान व सामाजिक समानता का आधार थे समरसता पर काम करने का परिणाम है कि आज देष भर में एस. सी का वर्ग सर्वाधिक भाजपा से जुडा है कांग्रेस बाबा साहब के प्रभाव से विचलित थी यही कारण है कि वह संसद में ना पहुंचे इसके लिए उनके सामने नेहरु ने अपना उम्मीदवार खडा किया अम्बेडकर पीठ का महत्व बढें इसके लिए प्रधानमंत्री जी द्वारा बजट में विषेष प्रावधान की सराहना करते हुए कहा कि स्वच्छ भारत मिषन से देष जुड रहा है और वर्तमान परिस्थिति में यूरिया की कमी के कारण किसानो को लाइनें नही लगानी पडती। जौनपुरिया ने शहर भाजपा के संगठनात्मक कार्याे की प्रंषसा करते हुए कहा कि अजमेर राज्य के अग्रणी शहरों में शुमार है तथा यहॅा विचार के साथ विकास भी तेजी बढ रहा है।
अजमेर शहर संगठन प्रभारी श्री महेष शर्मा ने कहा कि पंडित दीनदयालजी उपाध्याय का चिन्तन अपने लिये ही नही बल्कि देष, समाज, संगठन के लिए कार्य करने का था। उन्होंने कहा कि धौलपुर चुनाव के परिणाम मुख्यमंत्रीजी व प्रदेष अध्यक्षजी का बेहतरीन चुनाव प्रबंधन था। शर्मा ने कहा कि धौलपुर चुनाव परिणाम से यह आगाज हो गया कि 2018 के चुनावो में पुनः ऐतिहासिक रुप से भाजपा सरकार बनाएगी उन्होनंे कहा कि अजमेर में संगठनात्मक रुप से विधानसभा क्षेत्र प्रभारी, मंडलो के प्रभारी 15 दिन, 6 माह व एक वर्ष के विस्तारक तैयार किए जायेंगे।
संासद श्री संावरलाल जाट ने कहा कि भाजपा कार्यकर्ता विचार को लेकर एक मन से काम कर रहा है पिछले अनेक चुनावों मेे पार्टी का हमेषा से ही श्रेष्ठ चुनाव प्रबध्ंान रहा है तथा यहां पर भाजपा ने लगातार श्रेष्ठ परिणाम प्राप्त किए हैं। जाट ने कहा कि प्रधानमंत्रीजी व मुख्यमंत्रीजी के नेतृत्व में पार्टी मजबूती के लिए कृतसंकल्पित है। मुख्यमंत्रीजी ने 550 करोड रुपये का किसानो का बिजली भार कम करके, जलस्वावलंबन से शहर गांवो को जोडा है।
षिक्षा राज्यमंत्री श्री वासुदेव देवनानी ने कहा कि सभी भाजपा कार्यकर्ताओं को दीनदयालजी के आदर्षो पर चलाना चाहिए। उन्होंने कहा कि अजमेर भाजपा संगठन लक्ष्यो की प्राप्ति व संगठनात्मक गतिविधियों में श्रेष्ठम कार्य कर रहा है।
महिला व बाल विकास मंत्री श्रीमती अनीता भदेल ने कहा कि अजमेर में संगठन का प्रत्येक कार्य चाहे वह बूथ स्तर पर हो, मंडल स्तर पर हो अथवा जिला स्तर पर हो सुनियोजित रुप से सबको साथ लेकर किया जा रहा है। उन्होने कहा कि सभी स्तरो की संगठनात्मक बैठके गुणात्मक रुप से महत्वपूर्ण रही है। इससे पूर्व शहर भाजपा जिलाध्यक्ष श्री अरविन्द यादव ने अपने स्वागत भाषण के साथ ही अब तक संगठन द्वारा किए गए प्रमुख आयोजनों का ब्यौरा दिया जिसमें केन्द्रीय मंत्रियों व राज्य सरकार के मंत्रियो के समूहों के अजमेर में हुए तीन दिवसीय कार्याे तथा केन्द्र व राज्य की योजनाओं से पात्र को लाभान्वित करने हेतु विभिन्न बस्तियों में लगाए गए षिविरो का विवरण प्रस्तुत किया। यादव ने कहा कि हम सभी पंडित दीनदयालजी के सामूहिक सोच से निर्णय, क्रियान्वन व सबकी भागीदारी से परिणाम तक पहुंचने के संगठन मंत्र को व्यवहार में लाकर कार्य करने का संकल्प लेने का आह्वान किया।
इस अवसर पर महापौर श्री धर्मेन्द्र गहलोत, ए.डी.ए. अध्यक्ष श्री षिवषंकर हेडा, पूर्व मंत्री श्री किषन सोनगरा, ओ.बी.सी. मोर्चा के प्रदेषाध्यक्ष श्री ओमप्रकाष भडाणा, पूर्व विधायक श्री हरीष झामनानी, पूर्व जिलाध्यक्ष पूर्णाष्ंाकर दषोरा, जिला महामंत्री श्री रमेष सोनी, जयकिषन पारवानी प्रदेष कार्यसमिति सदस्य श्री कंवलप्रकाष किषनानी, युवा बोर्ड सदस्य देवेन्द्रसिंह शेखावत उपमहापौर संपत संाखला, तुलसी सोनी युवामोर्चा जिलाध्यक्ष विनीतकृष्ण पारीक महिला मोर्चा की रष्मि शर्मा, डॉ. कमला गोखरु, मंडल अध्यक्ष राजेष शर्मा, सोहन शर्मा राजकुमार लालवानी, मुकेष खींची बलराज कच्छावा, योगेष शर्मा, सैयद सलीम, फरहाद सागर जिला पदाधिकारी संपत भाटी, सीमा शर्मा विनोद कंवर, दीपेन्द्र लालवानी, विकास सोनगरा, तिलक रावत, अमित जैन, संदीप गोयल, अनीष मोयल, घीसूलाल गढवाल, रवीन्द्र जसोरिया, अमृत नाहरिया सहित पार्षद भागीरथ जोषी, राजू साहू, चन्द्रेष संाखला, जे.के. शर्मा, संतोष मौर्य, मैना वर्मा, श्वेता शर्मा, प्रभा शर्मा , विनीता जैमंन, विजय लक्ष्मी विजय, अषरद परवीन, भारती श्रीवास्तव, सुधा शुक्ला, प्रकाश मेहरा, कुन्दनसिंह नरुका, नौरतमल गहलोत, मुन्ना मंसूरी, दुर्गाप्रसाद शर्मा, सुरेष चारभुजा, सीताराम शर्मा, खेमचन्द नारवानी, जे. के. गौड, महेन्द्र जादम, संजय खण्डेलवाल, धर्मेन्द्र शर्मा, सुखदेव रावत, राजेन्द्रसिंह राठौड, मोहन लालवानी, धर्मपाल जाटव सहित भाजपा कार्यकर्ता मौजूद थे।
कार्यक्रम का संचालन महामंत्री रमेष सोनी ने किया तथा जयकिषन पारवानी ने आभार व्यक्त किया।
अरविन्द यादव भाजपा जिला अध्यक्ष, अजमेर मोबाइल न. 9414252930
