जिला परिषद सभागार में संभाग स्तरीय प्रशिक्षण कार्यशाला मंगलवार को

zila parishad thumbअजमेर 17 अप्रेल। महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारण्टी योजनान्तर्गत मिशन वाटर कन्जर्वेशन, प्राकृतिक संसाधन प्रबन्धन (एनआरएम) फ्रेम वर्क पर एक दिवसीय संभाग स्तरीय प्रशिक्षण कार्यक्रम पं. दीन दयाल उपाध्याय सभागार, जिला परिषद अजमेर में आयोजित होगी। जिला परिषद मुख्य कार्यकारी अधिकारी निकया गोहाएन ने बताया कि मिशन जल सरक्षंण पर भारत सरकार की अपेक्षाओं और महात्मा गांधी नरेगा योजना के क्रियान्वयन के संबध में आयोजित प्रशिक्षण कार्यशाला में भीलवाड़ा, टांक, नागौर एवं अजमेर जिले के प्रतिभागी भाग लेगें।

(विकास जादम)
जिला समन्वयक, आईईसी
जिला परिषद, अजमेर
9829357770, 9530300419

error: Content is protected !!