अजमेर 17 अप्रैल सोमवार। अजमेर दक्षिण विधानसभा क्षेत्र में पं. दीनदयाल उपाध्याय जन्म शताब्दी क्रिकेट प्रतियोगिता के तीसरंे दिन चन्द्रवरदाई नगर स्थित सम्राट पृथ्वीराज चौहान खेल नगर में तीन मैच खेले गये। प्रथम मैच के मुख्य अतिथी श्रीमान् अरविंद कुमार सिंघवा जी ए.डी.एम. सीटी अजमेर तथा विशिष्ट अतिथि श्री श्यामजी चरनाल एंवम प्रियंका शर्मा राजस्थान महिला क्रिकेट टीम कि कप्तान रहे। द्वितीय मैच के मुख्य अतिथि श्री प्रमोद जी प्रधानाध्यापक शहीद अविनाश माहेशवरी स्कूल भगवानगंज अजमेर तथा विश्ष्टि अतिथि श्री मोहनलाल लालवाणी पार्षद वार्ड 21 रहेे। तृतीय मैच के मुख्य अतिथि गजैन्द्र सिंह रलावता आयुक्त नगर निगम अजमेर और विश्ष्टि अतिथि पूर्व पार्षद डा. धर्मू लौगंानी रहे। मैदान में मुख्य आकर्षण ब्राउण्ड्री पर भारत सरकार, राजस्थान सरकार की महत्वकांक्षी योजनाओं का प्रदर्शन किया गया है।
आज सोमवार को प्रातः7 बजे वार्ड 19ए और वार्ड 38बी के बीच मैच हुआ जिसमें टास 19ए ने जीता जिसमें पहले बैटिंग करते पूरी टीम ने 3 विकेट खोकर 261 रन बनाए। जिसमें कुलदीप ने नाबाद 102 रन और खेमराज ने नाबाद 91 रन बनाए। टीम 38बी लक्ष्य का पीछा करते हुए पूरी टीम 58 रन पर ऑल आउॅट हो गई ओर 19 की टीम ने 203 रन से जीत हासिल कि। 19ए कि तरफ से प्रवीण ने 6 विकेट लिये। टीम 19ए का कुलदीप मैन ऑफ द मैच रहा।
द्वितीय मैच प्रातः 11 बजे वार्ड 20ए और वार्ड 37बी के बीच मैच हुआ जिसमें टास 20ए ने जीता जिसमें पहले बैटिंग करते हुए 20 ओवर में 9 विकेट पर 137 रन बनाए। जिसमें सौरभ ने 15 रन बनाए। टीम 37बी कि ओर प्रवीण व मनीष ने 2-2 विकेट लिये। टीम 37 बी ने लक्ष्य का पीछा करते हुए पूरी टीम 130 रन पर ऑल आउॅट हो गई जिसमें मुकेश ने 39 रन बनाए। ओर टीम 20ए 7 रन से विजय हुई। मैन ऑफ द मैच प्रभाकर रहा।
तृतीय मैच अपरान्ह 3 बजे वार्ड 21ए और वार्ड 36बी के बीच मैच हुआ जिसमें टास 21ए ने जीता ओर पहले बल्लेबाजी करते हुए 92 रन पर ऑल आउट हो गई। जिसमें अरबाज ने 21 रन बनाए। टीम 36 बी कि ओर से नितिन ने 3 विकेट लिये। टीम 36ए ने बल्लेबाजी करते हुए पुरी टीम 70 रन पर ऑल आउट हो गई। जिसमें आयुष ने 12 रन बनाए। वार्ड 21ए कि ओर से रमजान व फिरोज ने 3-3 विकेट लिये ओर 22 रन से टीम 21ए ने जीत हासिल कि। मैन आफ द मैच 21ए के रमजान रहे।
इस अवसर दक्षिण विधान सभा की विधायिका एवं राजस्थान सरकार में महिला एवं बाल विकास राज्यमंत्री श्रीमति अनीता भदेल एवं प्रदेश कार्यकारिणी के सदस्य श्री कंवल प्रकाश जी किशनानी संयोजक श्री संदीप भार्गव, शहर जिला मंत्री श्री राजेश घाटे मंडल अध्यक्ष, मुकेश खींची, सोहन शर्मा, बलराज कच्छावा पार्शद मोहन लालवानी, भवानी सिंह जैदिया,भगवान सिहं राजोरिया, रंजन शर्मा, मंडल पदाधिकारी श्री एच.एस वर्मा, गोविन्दराज, हेमन्त सुनारीवाल, श्याम बाबू वर्मा, प्रदीप तोगरिया, हेमेन्द्र जैन, सत्यनारायण शर्मा, सत्यनारायण साहू, ओमप्रकाश गोठवाल, श्रीमति हेमलता डाबरा, श्रीमति संतोश माहेश्वरी, मनोरमा, हरजीत सिंह मंकू अमित राव, गगन आत्रे, देवदत्त डाबरा, अशोक स्वामी, रवीन्द्र सिंह जादौन,गौरव उपाध्याय,सांवरलाल जी तंवर आदि मौजूद थे।
मैच की कमेंटरी श्री सूर्यकांत जी पांडे, श्री अमित राव, बालिश जी, श्री सुमित जी पुटटी ने की। व आज के मैचों के अंपायर श्री प्रदीप सैन श्री राजेश ऐरी मैच रैफरी श्री शाहीद फजल व कमल पुटटी रहे।
प्रतियोगिता में कल के मैच
18 अप्रैल मंगलवार को तीन लीग मैच खेले जायेगें जिसमें प्रातः 7 बजे वार्ड 22ए बनाम 35बी के बीच, प्रातः 11 बजे 23ए बनाम 34बी के बीच, दोपहर 3 बजे 24ए बनाम 33बी के बीच चन्द्रवरदाई नगर स्थित पृथ्वीराज चौहान खेल मैदान पर यह मैच खेला जायेगा।
