मंगलवार को विद्युत आपूर्ति बाधित

beawar-samacharब्यावर, 17 अप्रैल। विद्युत निगम द्वारा मंगलवार 18 अप्रैल को 33/11 के.वी. सब स्टेशन गोविन्दपुरा से ज़ारी 11 के.वी. हाउसिंग बोर्ड (साकेत नगर) फीडर के आवश्यक रखरखाव एवं मरम्मत होने के कारण प्रातः 8 से दोपहर 1 बजे तक विद्युत आपूर्ति बंद रहेगी। सहायक अभियन्ता सीएसडी द्वितीय के अनुसार संबधित क्षेत्रों में गायत्रा नगर लिंक रोड़, मंगल मिश्री कॉटन प्रेस, गणेशपुरा, तगारी फेक्ट्री, हाउसिंग बोर्ड सनी महाराज का मंदिर, चौधरी कॉलोनी, सैक्टर नं. एक व तीन, कटारिया कॉलोनी, चारभुजा कॉलोनी, तेजाजी का थान, जालिया रोड़, एयरटेल टॉवर, विध्याभारती स्कूल, कंजर बस्ती, गजानन्द कॉलोनी के नीचे इत्यादि संबंधित क्षेत्रा की विद्युत आपूर्ति प्रभावित रहेगी। –00–
बीएलओ एवं सुपरवाईजरों का प्रशिक्षण मंगलवार को
ब्यावर, 17 अप्रैल। निर्वाचन विभाग एवं जिला निर्वाचन अधिकारी(कलक्टर) अजमेर के आदेशानुसार निर्वाचन संबंधी कार्य हेतु ब्यावर विधान सभा क्षेत्रा (103) निर्वाचन क्षेत्रा के समस्त बूथ लेवल अधिकारी(बीएलओ) एवं सुपरवाईजरों को ईआरओ-नेट का प्रशिक्षण दिया जाएगा। प्रशिक्षण दौरान समस्त बूथ लेवल अधिकारी एवं सुपरवाईजरों अपनी उपस्थिति सुनिश्चित देंगे।
निर्वाचन रजिस्ट्रीकरण पदाधिकारी (एसडीएम) पीयूष समारिया के अनुसार उपखण्ड सभागार कार्यालय ब्यावर में 18 अप्रैल को भाग संख्या 131 से 200 तक को प्रातः 10 से दोपहर 1 बजे तक एवं भाग संख्या 201 से 270 तक को दोपहर 3 बजे से सायं 6 बजे तक समस्त सुुपरवाईजरों को अपने क्षेत्रा के बूथ लेवल अधिकारी (बीएलओ) के साथ प्रशिक्षण में भाग लेंगे।–00–
भूमि अवाप्ति के मुआवजा चैक वितरण हेतु शिविर 20 व 21 अप्रैल को
ब्यावर,17 अप्रैल। राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 8 पर ब्यावर-गोमती खण्ड पर सड़क निर्माण प्रयोजन से निकटवर्ती ग्राम राजियावस, नाहरपुरा व दांदोला में अवाप्त की गई भूमि संबंधी मुआवजा चैक वितरण शिविर 20 व 21 अप्रैल को प्रातः 10 से सायं 5 बजे तक उपखण्ड कार्यालय ब्यावर परिसर स्थित मीटिंग हॉल में आयोजित होगा।
सक्षम प्राधिकारी एवं उपखण्ड अधिकारी ब्यावर पीयूष समारिया के अनुसार राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 8 ब्यावर-गोमती खण्ड निमार्ण हेतु उपखण्ड क्षेत्रा आ रहे गांवों में भूमि अवाप्ति के अन्तर्गत आबादी/सिवायचक भूमि में स्थित संरचनाओं का भुगतान पारित अवार्ड व सत्यापित स्वामित्व प्रमाण पत्रा से संरचना धारकों को मुआवजा राशि दिये जाने के अनुक्रम में 20 व 21 अप्रैल को ग्राम राजियावास, नाहरपुरा व दांदोला में चैक वितरण शिविर लगाया जाएगा, अतः संबंधित पटवारी एवं भू-अभिलेख निरीक्षक शिविर स्थल पर आवश्यक रूप से उपस्थित होकर पात्रा व्यक्तियों पहचान कराना सुनिश्चित करेंगे।–00–

error: Content is protected !!