‘‘स्मार्ट सिंधी‘‘ पुस्तक का विमोचन

moryaniचौरसियावास रोड, वैशालीनगर स्थित श्रीझूलेलाल मंदिर में प्रसिध्द लेखक, कवि, एंकर व गायक होतचंद मोरयानी व्दारा सिंधी भाषा, ज्ञान, सभ्यता व संस्कृति पर आधारित जनरल नॉलेज की पुस्तक ‘‘स्मार्ट सिंधी‘‘ पुस्तक का विमोचन आज सांय वाईज प्रेसिडेन्ट सतगुरू ग्रुप राजा ठारवानी,अध्यक्ष सिंधी समाज महासमिति श्री कवंलप्रकाश किशनानी, अध्यक्ष वैशाली सिंधी सेवा समिति जी.डी.वरिन्दानी दारा किया गया ।
सम्पादक श्री होतचंद मोरयानी नें जानकारी देते हुए बताया कि यह पुस्तक युवा पीढी को समर्पित की है इस ज्ञानवर्धक पुस्तक में सिंधी भाषा, संस्कृति व सभ्यता को युवा पीढी के साथ आगे बढनें में सहायक सिध्द हो सकेगी । कार्यक्रम में उपस्थित अतिथियों नें भी इस पुस्तक की सराहना की है और कहा कि यह पुस्तक सिंधी समाज,सिंधी संस्कृति को जाननें में काफी सरल होगी ।
इस कार्यक्रम में मंदिर के ट्रस्टी नेवंदराम बसरमलानी, प्रकाश जेठरा, जयप्रकाश मंधाणी ईश्वरदास जेसवानी, महेन्द्र कुमार तिर्थानी रमेश रायसिंधानी,, खुशीराम ईसरानी, वासुदेव गिदवानी एंव शहर से आये गणमान्य, लोग उपस्थित थे ।

(प्रकाश जेठरा)
महासचिव
मो. 9414279062

error: Content is protected !!