बुधवार को विद्युत आपूर्ति प्रभावित

beawar-samacharब्यावर, 18 अप्रैल। विद्युत निगम द्वारा बुधवार 19 अप्रैल को 33/11 के.वी. सब स्टेशन गोविन्दपुरा से ज़ारी 11 के.वी. बलाड़ रोड़ फीडर के आवश्यक मरम्मत कार्य होने के कारण प्रातः 8 से दोपहर 1 बजे तक विद्युत आपूर्ति बंद रहेगी। सहायक अभियन्ता सीएसडी द्वितीय के अनुसार संबधित क्षेत्रों में अर्चना कॉलोनी, सुरज कॉलोनी, जगदीश नगर सन्तसाहेब कॉलोनी, सुरेश नगर बाबु घोड़ी के आस-पास का एरिया, बलाड़ रोड़ आदि संबंधित क्षेत्रा की विद्युत आपूर्ति प्रभावित रहेगी। –00–
नगर परिषद द्वारा पूर्व में संचालित प्याऊ का आवंटन
ब्यावर, 18 अप्रैल। नगर परिषद सीमा क्षेत्रा में कई स्थानों पर प्याऊ का आवंटन किया गया है एवं कुछ व्यक्तियों/संस्थाओं द्वारा प्याऊ का रख-रखरखाव एवं संचालन ठीक प्रकार से नहीं किया जा रहा है।
आयुक्त नगर परिषद श्री पीयूष समारिया के अनुसार समस्त प्याऊ संचालकों को निर्देशित किया है कि सात दिवस में प्याऊ आंवटन संबंधित दस्तावेज नगर परिषद ब्यावर में प्र्रस्तुत करें ताकि संचालित प्याऊ का भौतिक सत्यापन/प्रमाणिकरण संबंधी कार्यावाही की जाएगी अन्यथा नगर परिषद द्वारा नियमानुसार कार्यवाही अमल में लाई जाएगी। जिसकी समस्त जिम्मेदारी संबंधित व्यक्ति/संस्था की होगी। –00–

error: Content is protected !!